
पूर्व कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो और पॉप स्टार कैटी पेरी ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। दोनों को शनिवार रात पेरिस में केटी के बर्थडे का जश्न मनाते हुए देखा गया। इससे पहले भी जस्टिन ट्रूडो और केटी को एक-साथ कई बार देखा गया है।

केटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो पेरिस के मशहूर क्रेजी हॉर्स कैबरे शो से बाहर निकले तो पैपराजी और फैंस ने उन्हें घेर लिया। इसी दौरान दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ था। दोनों हाथ में हाथ डाले चलते हुए फैंस और फोटोग्राफरों के बीच से गुजरे। एक फैन ने केटी को दो लाल गुलाब दिए, जिसे केटी ने मुस्कुराकर स्वीकार किया और धन्यवाद कहा। फैंस खुशी से चिल्ला रहे थे और कुछ तो कैटी के लिए जन्मदिन का गाना भी गा रहे थे। इस दौरान केटी पेरी रेड कलर की बैकलेस ड्रेस में नजर आई और जस्टिन ट्रूडो ने ऑल-ब्लैक आउटफिट में हैंडसम लगे। कपल का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

बता दें जस्टिन ट्रूडो से पहले कैटी पेरी अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम के साथ रिश्ते में थीं। सिंगर ने जून 2025 में ब्लूम के साथ अपनी सात साल पुरानी सगाई ख़त्म कर दी थी। दोनों अब भी अपनी बेटी डेजी डोव की सह-पालन (co-parenting) जिम्मेदारी निभा रहे हैं।




