इसके अलावा, ‘खतरों के खिलाड़ी 4’ और ‘लॉक अप’ जैसे रियलिटी शो में हिस्सा लेने से उनकी कमाई में काफी बढ़ोतरी हुई. 2017 में पूनम ने अपना खुद का ऐप, ‘द पूनम पांडे ऐप’ लॉन्च किया था, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि उसे Google ने बैन कर दिया. द इंडियन एक्सप्रेस इंडुल्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में उनकी कुल नेटवर्थ करीब 52 करोड़ रुपये थी. उन्होंने खुद भी कहा था, “देखिए, मैं ये नहीं चाहती कि कोई मेरे पीछे पड़े, लेकिन हां, ये सुपरस्टार्स की कमाई के बहुत करीब है.”
रामलीला में मंदोदरी का रोल निभा रहीं पूनम पांडे हैं इतनी अमीर, ऐसे करती हैं मोटी कमाई
