Pooja Banerjee Fraud Case: 15 की उम्र में घर से भागी, फिर बन गई बिन ब्याही मां, 9 साल बाद पहले पति से तलाक ले टॉप एक्ट्रेस में हुई शामिल, अब किया ऐसा कांड कि पीछे पड़ी पुलिस! •

Pooja Banerjee Fraud Case: पूजा बनर्जी, जिन्होंने टीवी शो ‘देवों के देव महादेव’ में माता पार्वती का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई, इन दिनों निजी जिंदगी में गंभीर मुश्किलों से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस और उनके पति कुणाल वर्मा पर बंगाली फिल्ममेकर श्याम सुंदर डे ने चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। गोवा पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, इस कपल ने फिल्ममेकर का अपहरण कर उन्हें एक विला में बंधक बनाकर लाखों रुपये की जबरन वसूली की।

Pooja Banerjee Fraud Case: 15 की उम्र में घर से भागी, फिर बन गई बिन ब्याही मां, 9 साल बाद पहले पति से तलाक ले टॉप एक्ट्रेस में हुई शामिल, अब किया ऐसा कांड कि पीछे पड़ी पुलिस! •

क्या है मामला?

श्याम सुंदर डे ने दावा किया कि वह गोवा छुट्टियां मनाने गए थे, तभी उनकी कार को एक काले रंग की जैगुआर ने घेर लिया। उन्हें कार से जबरन उतारकर किडनैप किया गया और विला में बंधक बनाकर रखा गया। उन्होंने यह भी कहा कि पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो सकता है। फिल्ममेकर की पत्नी मालबिका ने गोवा पुलिस में पूजा और कुणाल के खिलाफ लिखित शिकायत भी दी है।

पूजा-कुणाल ने किया ठगी का दावा

इससे पहले पूजा और कुणाल ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया था कि उनके साथ बड़ी ठगी हुई है। कपल ने आरोप लगाया कि उनका करीबी दोस्त, जिसे वे तीन सालों से जानते थे, उनकी जीवनभर की कमाई लेकर फरार हो गया। पूजा बनर्जी की निजी जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है। वह सिर्फ 15 साल की उम्र में घर छोड़कर चली गई थीं। 2004 में उन्होंने अरुनोय चक्रवर्ती से शादी की थी और शादी से पहले ही मां बनने की खबरों से सुर्खियों में आ गई थीं। हालांकि यह रिश्ता 9 साल बाद 2013 में तलाक पर खत्म हो गया।

कुणाल से मुलाकात प्यार में बदली

इसके बाद पूजा ने करियर पर फोकस किया और टीवी की दुनिया में पहचान बनाई। ‘देवों के देव महादेव’ ने उन्हें स्टार बना दिया। वहीं, कुणाल वर्मा से उनकी मुलाकात प्यार में बदल गई और दोनों ने 2021 में गोवा में शादी कर ली। 2020 में ही पूजा मां बन चुकी थीं। अब जब एक्ट्रेस इस कानूनी विवाद में फंसी हैं, तो उनके फैंस हैरान हैं। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और आने वाले दिनों में मामला और बड़ा मोड़ ले सकता है।