दिल्ली में CM आवास पर सियासत, PWD ने आतिशी से वापस लिया 6 फ्लैग स्टाफ रोड वाला बंगला; दो नए बंगले की पेशकश “ • ˌ

दिल्ली में CM आवास पर सियासत, PWD ने आतिशी से वापस लिया 6 फ्लैग स्टाफ रोड वाला बंगला; दो नए बंगले की पेशकश

पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली सरकार से 6 फ्लैग स्टाफ रोड बंगले को वापस ले लिया है

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री आवास को लेकर भी सियासत गरमा गई है. इस बीच पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली सरकार से 6 फ्लैग स्टाफ रोड वाला बंगला वापस ले लिया है. ये वो बंगला है जिसमें मुख्यमंत्री आतिशी रहती हैं. उनसे पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहते थे. केजरीवाल जब मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने इस बंगले का रिनोवेशन करवाया था, जिसे बीजेपी समेत विपक्षी दलों ने ‘शीश महल’ नाम दिया है.

पीडब्ल्यूडी ने मुख्यमंत्री को रहने के लिए दो बंगले का ऑप्शन दिया है. इसमें एक राज निवास रोड स्थित बंगला नंबर 2 है जबकि दूसरा अंसारी रोड पर स्थित बंगला नंबर 115 है. पीडब्ल्यूडी की ओर से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब बीजेपी मुख्यमंत्री आवास को शीश महल बताते हुए उसके रिनोवेशन पर हुए खर्च को लेकर तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल को सवालों के घेरे में खड़ा करने की कोशिश में जुटी हुई है.

पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली सरकार को लेटर भेजकर बंगले का आवंटन रद्द कर दिया है. पीडब्ल्यूडी ने कहा कि बंगले की जांच चल रही है कि इसलिए उसका आवंटन नहीं किया जा सकता है. 6 फ्लैग स्टाफ रोड वाला बंगला अब मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास नहीं है. सीएम आवास के लिए दिल्ली सरकार को दो बंगलों की पेशकश की गई है, जिसमें से उन्हें एक का चयन करना है.

ब्रेकिंग न्यूज, स्टोरी अपडेट हो रही है….