
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर में होने वाले डीजीपी सम्मेलन में शिरकत करेंगे. छत्तीसगढ़ में इसका आयोजन होगा. प्रधानमंत्री 30 नवंबर को सम्मेलन के समापन सत्र में शामिल होंगे. डीजीपी सम्मेलन में देशभर के पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक हिस्सा लेंगे.
छत्तीसगढ़ पहली बार करेगा डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन की मेजबानी करेगा. डीजीपी सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक नया रायपुर के नए मरीन ड्राइव परिसर में होगा. सम्मेलन की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे और समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे.
सम्मेलन में किसपर होगा फोकस?
सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा से जुड़े अहम विषयों पर चर्चा होगी, जिनमें नक्सलवाद से निपटने की रणनीति, आतंकवाद विरोधी प्रयास, ड्रग्स नियंत्रण, साइबर सुरक्षा और सीमा प्रबंधन शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार, इस बार नक्सल प्रभावित इलाकों पर खास फोकस रहेगा.
छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में हाल के समय में पुलिस और केंद्रीय बलों की संयुक्त रणनीति से उल्लेखनीय सफलता मिली है. सम्मेलन में इस दिशा में आगे की योजनाओं पर भी मंथन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर महीने में दो बार छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. पीएम मोदी 1 नवंबर को रायपुर में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद नवंबर के अंतिम सप्ताह में वह पुनः रायपुर पहुंचेंगे और डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगे.
नक्सलियों के प्रस्ताव को सरकार ने ठुकराया
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों के युद्धविराम प्रस्ताव को ठुकराया दिया. उन्होंने हथियार डालने को कहा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने माओवादियों द्वारा दिए गए युद्धविराम प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि अगर चरमपंथी आत्मसमर्पण करना चाहते हैं और हथियार डालना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है और सुरक्षा बल उनपर एक भी गोली नहीं चलाएंगे. गृह मंत्री ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि कोई युद्धविराम नहीं होगा. अगर आप आत्मसमर्पण करना चाहते हैं, तो युद्धविराम की कोई ज़रूरत नहीं है. हथियार डाल दीजिए, एक भी गोली नहीं चलेगी.