PHOTOS ठिठुरती ठंड में पधारो इस देस रेगिस्तान के इन पांच हिल स्टेशन्स में आकर भूल जाएंगे मनाली-शिमला “ • ˌ

PHOTOS: ठिठुरती ठंड में पधारो इस देस... रेगिस्तान के इन पांच हिल स्टेशन्स में आकर भूल जाएंगे मनाली-शिमला

राजस्थान के टॉप 5 हिल स्टेशन.

इस समय सर्दी के मौसम से कहीं घूमने का ख्याल आता है तो वो हैं पहाड़ी राज्य. जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर. पहाड़ों में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के चक्कर में यहां जमकर भीड़ पहुंचती है. लेकिन कई बार तो टूरिस्ट भारी ट्रैफिक जाम में भी फंस जाते हैं, जिस कारण न वो यहां के रहते हैं और न वहां के. अगर सर्दी का लुत्फ उठाने के लिए जाना ही है तो आज हम आपको 5 ऐसे हिल स्टेशन्स बताएंगे जहां आप बार-बार आना चाहेंगे.

ये हिल स्टेशन्स पहाड़ी राज्यों में नहीं बल्कि रेगिस्तानी राज्य यानि राजस्थान में हैं. तो चलिए इन पांचों हिल स्टेशन्स के बारे में आपको बताते हैं डिटेल से…

राजस्थान का पहला हिल स्टेशन

ये भी पढ़ें

पहला हिल स्टेशन है माउंट आबू. शानदार वास्तुकला संरचनाओं और शानदार हरियाली के लिए माऊंट आबू को जाना जाता है. माउंटआबू दिन के समय बिल्कुल विस्मयकारी दिखता है. अपने भव्य दृश्यों और अरावली पर्वत की सुंदर पृष्ठभूमि के कारण, यह सुंदर हिल स्टेशन हर साल दुनिया भर से हजारों आगंतुकों को आकर्षित करता है.

Mount

कपल्स के लिए राजस्थान का ये प्रसिद्ध हिल स्टेशन बहुत की काम का है. यहां ऐसी-ऐसी जगह हैं जहां आप घूमकर अकेले में भी वक्त बिता सकते हैं. यहां नक्की झील, सनसेट पॉइंट और दिलवाड़ा मंदिर सबसे ज्यादा फेमस हैं.

राजस्थान का दूसरा हिल स्टेशन

गुरु शिखर हिल स्टेशन को प्यार से गुरु की चोटी के नाम से जाना जाता है. इसे पर्यटक शांति की भूमि के रूप में भी जानते हैं. माना जाता है कि भगवान दत्तात्रेय यहां रहते थे. यह हिल स्टेशन माउंट आबू के काफी करीब स्थित है.

Mount1

खूबसूरत नजारों का आनंद लेने के साथ-साथ आप यहां ट्रैकिंग जैसी कई साहसिक गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैं. यहां की प्रसिद्ध जगह हैं दत्तात्रेय मंदिर और गुरु शिखर चोटी.

राजस्थान का तीसरा हिल स्टेशन

शांत पहाड़ी के ऊपर स्थित सज्जनगढ़ का राजसी महल, एक मनमोहक पर्वत श्रृंखला के साथ काफी आकर्षक लगता है. यहां के महल से लेकर आस-पास के नजारों को देख आप भी कहेंगे- वाह! हम तो जन्नत में ही आ गए.

Mount2

यहां के सज्जनगढ़ महल से, आप फतेह सागर झील के लुभावने दृश्य का अनुभव भी कर पाएंगे जो आपकी यादों में कई दिनों तक रहेगा.यह राजस्थान के खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है. सज्जनगढ़ पैलेस के अलावा आप यहां फतेह सागर झील का भी आनंद उठा सकते हैं.

राजस्थान का चौथा हिल स्टेशन

खूबसूरत अरावली पर्वतमाला में बसे अचलगढ़ को देखकर आपको लगेगा कि जैसे स्वर्ग का टुकड़ा हो. यह हिल स्टेशन माउंट आबू से केवल 11 किमी दूर स्थित है, जो इसे जोधपुर और उदयपुर जैसे आस-पास के शहरों से एक आदर्श सप्ताहांत गंतव्य बनाता है.

Mount3

ज्यादातर लोग पहाड़ों की शांति का अनुभव करने के लिए अचलगढ़ आते हैं. हालांकि, अगर आपका मन रोमांच का है, तो आप यहां ट्रैकिंग का भी आनंद ले सकते हैं. अचलगढ़ में घूमने की जगहें हैं अचलगढ़ किला, मंदाकिनी झील और अचलेश्वर महादेव मंदिर.

राजस्थान का पांचवां हिल स्टेशन

अरावली पर्वत श्रृंखला में बसा रणकपुर राजस्थान के छोटे-छोटे हिल स्टेशनों में से एक है, जो अपनी मनमोहक प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. इसके अलावा, इस जगह पर कई ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण वास्तुकलाएं भी हैं, जो लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं.

Mount4

रणकपुर आपको अपने अलौकिक परिदृश्यों और अपने खूबसूरत जैन मंदिरों से मंत्रमुग्ध कर देगा. इसलिए, यदि आप प्रकृति के दीवाने हैं, तो आप निश्चित रूप से स्वर्ग के इस छोटे से टुकड़े से प्यार कर बैठेंगे. रणकपुर में घूमने की जगहें हैं रणकपुर जैन मंदिर, कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य, चामुखा मंदिर और कुंभलगढ़ किला.