
अप्लाई करने की लास्ट डेट 6 अक्टूबर 2025 है.
Image Credit source: PGCIL
PGCIL Apprentice Recruitment 2025: पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने अपरेंटिस पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 6 अक्टूबर है. ऐसे में जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाकर कल तक आवेदन कर सकते हैं.
कंपनी ने अपरेंटिस के कुल 800 से अधिक पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू हुई थी. अपरेंटिस के जिन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. उनमें आईटीआई अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पद शामिल हैं. आइए जानते हैं इन पदों पर सिलेक्शन कैसे किया जाएगा.
PGCIL Apprentice Bharti 2025: क्या मांगी गई है योग्यता?
आईटीआई अपरेंटिस पदों के लिए आवेदक के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए. वहीं डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए अभ्यर्थी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग या ऑफिस मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया हो. ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों के लिए कैंडिडेट के पास संबंधित ब्रांच या सब्जेक्ट में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. योग्यता व उम्र सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी वैकेंसी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
PGCIL Apprentice Vacancy 2025 How to Apply: ऐसे करें अप्लाई
- कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए Job Opportunities सेक्शन में जाएं.
- अब अपरेंटिस अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें.
- आवश्यक डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
PGCIL Apprentice Vacancy 2025 pdf अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक कर अपरेंटिस भर्ती का नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
PGCIL Apprentice Jobs 2025: ऐसे होगा सिलेक्शन
आवेदकों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा. शाॅर्टलिस्ट किए अभ्यर्थियों को डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को 13,500 रुपए से 17,500 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा.
ये भी पढ़ें – इग्नू टीईई दिसंबर 2025 के लिए जल्द करें अप्लाई, कल है लास्ट डेट