Viral: Tesla की हुई नींबू-मिर्ची से पूजा, लोग बोले- ऑटोपायलट को भी भगवान का आशीर्वाद चाहिए – Khabar Monkey

Viral: Tesla की हुई नींबू-मिर्ची से पूजा, लोग बोले- ऑटोपायलट को भी भगवान का आशीर्वाद चाहिए

टेस्ला को भी चाहिए भगवान का आर्शीवाद Image Credit source: Social Media

भारत में जब भी कोई नया वाहन घर आता है, तो उसके साथ एक खास परंपरा भी जरूर निभाई जाती है वाहन पूजा. यह रिवाज सिर्फ गाड़ियों तक ही सीमित नहीं, बल्कि पीढ़ियों से चला आ रहा एक विश्वास है कि पूजा करने से सुरक्षा, सुख और समृद्धि मिलती है. आमतौर पर लोग अपने नए वाहन को मंदिर ले जाकर या घर बुलाए गए पंडित से मंत्रोच्चार के साथ उसका शुभारंभ करते हैं. इसमें नारियल तोड़ा जाता है, वाहन पर रोली-कुमकुम का तिलक लगाया जाता है और फूलों की माला से सजाया जाता है. समय बदल गया है, गाड़ियां अब इलेक्ट्रिक और हाई-टेक हो गई हैं, लेकिन यह परंपरा अब भी उतनी ही लोकप्रिय है.

इसी कड़ी में हाल ही में हैदराबाद के जाने-माने डॉक्टर, डॉ. प्रवीण कोडुरु ने अपनी नई Tesla Model Y को घर लाते ही परंपरागत वाहन पूजा कराई. उनकी चमकदार अल्ट्रा रेड रंग की कार को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध रह गया. पूजा के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा भारत में किसी भी कार को, चाहे वह Tesla ही क्यों न हो, तब तक फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग नहीं मिल सकती जब तक उसकी वाहन पूजा न हो.

तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है कि लाल रंग की टेस्ला मंदिर के बाहर खड़ी है. कार को फूलों और नारियल से सजाया गया है और परिवारजन पारंपरिक परिधानों में पूजा में शामिल हो रहे हैं. यह दृश्य परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम पेश करता है. डॉ. कोडुरु की यह पोस्ट तुरंत वायरल हो गई. उनकी इस पहल ने यह भी दिखाया कि परंपरा और आधुनिकता साथ-साथ चल सकती हैं. जहाँ एक ओर टेस्ला जैसी कार ऑटोमेशन, इलेक्ट्रिक ड्राइव और फ़्यूचरिस्टिक तकनीक का प्रतीक है, वहीं वाहन पूजा भारतीय भावनाओं और संस्कृति की गहराई को दर्शाती है.

यहां देखिए पोस्ट

इस फोटो को हजारों लोगों ने इसे पसंद किया और अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर की. कुछ लोगों ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में भी लिया. एक यूजर ने लिखा कि भारत में टेस्ला भी नींबू-मिर्च के बिना सुरक्षित नहीं. दूसरे ने मजाक किया कि ऑटोपायलट को भी भगवान का आशीर्वाद चाहिए, तभी वह भारतीय सड़कों पर चल पाएगा.

एक और यूज़र ने लिखा कि नींबू कुचलना तो जरूरी है, चाहे वह फ़ाइटर जेट ही क्यों न हो. बिना इसके तो स्वीकार नहीं. वहीं किसी ने व्यंग्य में कहा कि क्योंकि हम अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर या विज्ञान पर भरोसा नहीं करते, सब कुछ भगवान सहारे छोड़ देते हैं. इन तमाम प्रतिक्रियाओं के बीच एक बात साफ नजर आती है. भारतीय समाज में परंपराएं समय के साथ बदलती जरूर हैं, लेकिन मिटती नहीं. चाहे कार इलेक्ट्रिक हो या हाई-टेक, घर में प्रवेश करते ही उसका स्वागत पूजा से ही होता है.

दरअसल, भारत में वाहन को केवल परिवहन का साधन नहीं, बल्कि घर के सदस्य की तरह देखा जाता है. गाड़ी परिवार की सुरक्षा से जुड़ी होती है, इसलिए उसकी रक्षा और मंगलकामना के लिए यह पूजा की जाती है. यही कारण है कि टेस्ला जैसी अत्याधुनिक कार भी इस सांस्कृतिक रस्म से गुजरे बिना अधूरी लगती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *