प्रेम में डूबे नाग-नागिन को रोकने लगे लोग, फिर जो सामने आया नहीं छोड़ा· “ > ˛

प्रेम में डूबे नाग-नागिन को रोकने लगे लोग, फिर जो सामने आया नहीं छोड़ा· “ > ˛

Snake Love Video: इंटरनेट पर एक्टिव रहते हैं तो खतरनाक सांपों के वीडियो जरूर देखें होंगे. ये देखने में इतने खतरनाक और आक्रमक होते हैं कि बड़े से बड़े शिकारी भी इनसे दूरी बनाकर रखते हैं. मगर क्या किसी सांप के जोड़े को प्रेम करते हुए देखा है. प्रेम भी ऐसा जिसे बस देखते रहने का मन करे. अभी एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो सामने आया है जिसे देखते रह जाएंगे. वीडियो नाग-नागिन (Naag Nagin Ka Video) के प्रेम से जुड़ा है जो प्रेम में ऐसे डूबे कि मानो फिर उन्हें किसी की परवाह नहीं. मगर प्रेम में लीन नाग-नागिन के साथ ऐसा कुछ हुआ कि वो गुस्से से लाल पड़ गए. उनके सामने फिर जो कोई आया हमला कर दिया.

प्रेम में डूब गए नाग-नागिन
यूट्यूब पर Sun Videos नाम के चैनल से नाग-नागिन के प्रेम से जुड़ा से करीब पांच मिनट का वीडियो साझा किया गया है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि नाग-नागिन गांव की मुख्य सड़क के बीचोबीच प्रेम में डूबे हुए हैं. दोनों प्रेम करते-करते एक-दूसरे में लिपट गए. कभी नाग अपना शरीर हवा में उठाता है तो कभी नागिन भी खुद को हवा में उठा लेती है. फ्रेम में ये नजारा बहुत खूबसूरत भी लगता है.

आवारा कुत्तों ने किया हमला
देख सकते हैं कि नाग-नागिन का जोड़ प्रेम में लीन था कि तभी अवारा कुत्ते उनके करीब पहुंच गए और हमला करने की मुद्रा में आ गए. इधर खतरा होता देख नाग-नागिन थोड़ा दूर हुए और सड़क किनारे झाड़ी में पहुंच गए. देख सकते हैं कि नाग-नागिन खतरे से बेपरवाह एक बार फिर प्रेम में डूब गए. दोनों लिपटकर ऐसे ही एक-दूसरे को प्रेम करते हैं कि तभी एक बाइक सवार भी उनके करीब पहुंच गया. इधर डॉगी भी लगातार परेशान करते हैं. कुछ देर में गांव के अन्य लोग भी पहुंच गए. इधर खुद को घिरा देखकर प्रेमी जोड़ा आक्रामक हो गया.

हमले की मुद्रा में आ गया प्रेमी जोड़ा
नाग-नागिन दोनों सड़क के बीचोबीच आ गए और फन फैलाकर खड़े हो गए. वो सीधे हमले की मुद्रा में आ गए. मानो जो सामने आएगा उसे छोड़ने वाले नहीं है. हालांकि कुछ देर बार दोनों जंगल की तरफ चले गए. इधर ग्रामीण भी वापस चले गए. मालूम हो कि वीडियो हजारों की तादाद में व्यूज और लाइक बटोर चुका है. इसपर नेटिजन ने भी खूब प्रतिक्रिया दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *