Viral: पार्लर में कबाड़ बेचने वाली बच्ची का हुआ ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन, VIDEO देख भावुक हुए लोग – Khabar Monkey

Viral: पार्लर में कबाड़ बेचने वाली बच्ची का हुआ ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन, VIDEO देख भावुक हुए लोग

पार्लर जाकर बदली बच्ची की किस्मतImage Credit source: Instagram/archna_makeover

दुनिया में अच्छे लोगों की कोई कमी नहीं है. ऐसे लोग हर कोने में मिल जाएंगे, जो खुद से ज्यादा दूसरों के बारे में सोचते हैं, उनकी तकलीफों को समझते हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है. इस वीडियो ने लोगों के दिलों को छू लिया है. दरअसल, एक छोटी सी लड़की, जो कबाड़ बेचने का काम करती है और उसी से अपना गुजारा करती है, पार्लर में आते ही उसका ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन हुआ कि देखकर लोग खुश भी हो गए और भावुक भी. पार्लर वाली की दरियादिली देख लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैले-कुचैले से कपड़े पहनकर एक लड़की पार्लर के अंदर घुसती है. पूछने पर वो बताती है कि अपने हाथों में मेहंदी लगवाने आई है और उसके हाथ में 50 रुपये का एक नोट भी रहता है. चूंकि बच्ची के हाथ गंदे होते हैं, इसलिए पार्लर वाली पहले उसे हाथ धोने को कहती है और फिर उसके हाथों में मेहंदी लगाने के बजाय उसके ट्रांसफॉर्मेशन में लग जाती है. ब्यूटीशियन सबसे पहले उसके बालों की स्टाइलिंग करती है, चेहरा मेकअप से निखारती है और नए कपड़े भी पहनाती है. इसके बाद बच्ची की खुशी देखने लायक होती है. उसकी आंखों में एक अलग ही चमक देखने को मिलती है.

करोड़ों बार देखा गया वीडियो

किसी गरीब की इस तरह मदद करके पार्लर वाली ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर archna_makeover नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 12 मिलियन यानी 1.2 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 1.8 मिलियन यानी 18 लाख लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख किसी ने कहा कि ‘बहुत प्यारी लग रही है बिटिया रानी’, तो किसी ने कहा, ‘बस ये वाली खुशी अगर आप दूसरे के चेहरे पर ला देते हैं तो सही मायने में एक सफल इंसान हैं’. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘कबाड़ बेचने वाली से क्वीन बनाने तक…ये ट्रांसफॉर्मेशन दिल को छू गया’, तो एक अन्य यूजर ने भावुक होते हुए लिखा है, ‘रुला दिया आपने बहन’.

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *