रात में कबूतरों को ‘ड्रोन’ बनाकर उड़ाते थे लोग, पुलिस ने पकड़ा तो सामने आया चौंकाने वाला सच! हैरत में पड़े लोग

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहाँ पुलिस ने दो ऐसे लोगों को पकड़ा है जो रात के अंधेरे में कबूतरों के पैरों में लाल-हरी बत्तियां बांधकर उन्हें आसमान में उड़ाते थे। इस हरकत से इलाके में ड्रोन उड़ने की अफवाहें फैल गईं, जिससे हड़कंप मच गया। जब पुलिस ने तहकीकात की और इन लोगों को पकड़ा, तो पूरा सच सामने आया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।

रात में कबूतरों को ‘ड्रोन’ बनाकर उड़ाते थे लोग, पुलिस ने पकड़ा तो सामने आया चौंकाने वाला सच!  हैरत में पड़े लोग

‘ड्रोन’ का शोर और कबूतरों के पांव में बत्तियां

यह शायद ही किसी के दिमाग में आएगा कि कबूतरों के पैरों में बत्ती लगाकर उन्हें रात में उड़ाया जाए। लेकिन मुजफ्फरनगर के इन दो लोगों ने कुछ ऐसा ही किया, जिससे आसपास के लोगों में ‘ड्रोन’ का डर फैल गया। जब पुलिस ने मामले की तहकीकात की, तो सच्चाई कुछ और ही निकली।

पुलिस ने जब इन कबूतरबाजों, जिनकी पहचान शोएब और शाकिर के रूप में हुई है, को पकड़ा तो उन्होंने कैमरे पर यह करके दिखाया कि वे कैसे कबूतरों को उड़ाया करते थे। वे एक पिंजड़े में दो कबूतर रखते थे, जिनके पांव में रात के समय लाल और हरी लाइट बांधकर उन्हें आसमान में उड़ा दिया करते थे। इसके बाद वे ‘ड्रोन’ उड़ने का शोर मचाते थे। पुलिस ने इनके पास से 2 कबूतर भी बरामद किए हैं।


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘कबूतरबाजी’ का वीडियो

@SachinGuptaUP नाम के एक यूज़र ने इस वीडियो को X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “यूपी के मुजफ्फरनगर पुलिस ने ऐसे दो शख्स पकड़े हैं, जो कबूतरों के पैर में लाल-हरी लाइट बांधकर उन्हें रात में उड़ाते थे और ड्रोन का शोर मचवाते थे। शोएब और शाकिर से 2 कबूतर भी मिले हैं।”

एक अन्य यूज़र @hindipatrakar ने भी इस वीडियो को X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मुजफ्फरनगर में 2 कबूतरबाजों ने कबूतरों को ‘ड्रोन’ बनाकर उड़ा दिया। रात के अंधेरे में कबूतरों के पंजों में लाल, हरी लाइट बांधकर वह उन्हें आसमान में उड़ा देते थे। पुलिस और इलाके के लोग कबूतरों को ड्रोन समझकर रात के अंधेरे में घंटों भटकते रहते थे।”


यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं: मज़ाक या सुरक्षा का मुद्दा?

सोशल मीडिया पर यूज़र्स इन दोनों कबूतरबाजों की हरकत पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे मज़ाक में लिया है, तो वहीं कई यूज़र्स ने इसे सुरक्षा से जोड़ते हुए एक गंभीर मुद्दा बताया है। एक यूज़र ने लिखा, “इनको भी कबूतर बना दिया जाए।” दूसरे यूज़र ने टिप्पणी की कि इस तरह की हरकतें अक्सर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देती हैं, खासकर जब ड्रोन और हवाई निगरानी का इस्तेमाल संवेदनशील इलाकों में हो रहा हो।

पुलिस ने इस मामले में एक्शन ले लिया है और आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *