बिहार के लोग NDA से खुश…जंगलराज वाली सरकार नहीं चाहते, BJP सांसद मनोज तिवारी ने लालू प्रसाद यादव पर कसा तंज

बिहार के लोग NDA से खुश...जंगलराज वाली सरकार नहीं चाहते, BJP सांसद मनोज तिवारी ने लालू प्रसाद यादव पर कसा तंज

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बिहार में लालू प्रसाद यादव वाली सरकार को जंगलराज कहते हुए तंज कसा है. मनोज एक्ट्रेस पूनम पांडे पर भी अपने विचार साझा किए हैं. साथ ही कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा पर निशाना साधा है.

सांसद मनोज तिवारी ने बिहार में विधानसभा चुनाव पर कहा कि प्रदेश के लोगा NDA सरकार के खुश हैं. अब बिहार 2005 वाला बिहार नहीं रहा है. 2005 वाले बिहार में जंगलराज, घोटालेबाजों, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का बोलबाला था. 2005 के बाद बिहार में विकास शुरू हुआ है. आज बिहार पूरी तरह से बदल चुका है. अब बिहार हाइवे, एम्स, एयरपोर्ट समेत सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

बिहार के लोग NDA को ही चुनेंगे

मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार का व्यक्ति राजनीतिक रूप से बहुत मजबूत है. जब दुनिया में कहीं चुनाव नहीं होता था तो 600 ईसवी पूर्व हमारे लिच्छवी गणराज्य में ये प्रक्रिया होती थी. बिहार के लोग NDA को ही चुनेंगे. नरेंद्र मोदी जैसा देश भक्त प्रधानमंत्री और उनके नेतृत्व में बिहार में फिर सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग वापस जंगलराज वाली सरकार को नहीं चुनेंगे.

पूनम पांडे पर क्या बोले?

रामलीला में एक्ट्रेस पूनम पांडे को मंदोदरी के किरदार को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने सवाल उठाया है. इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि अगर विश्व हिन्दू परिषद ने ये सवाल उठाया है तो कुछ सोचकर उठाया होगा. रामलीला समिति इसका संज्ञान लेगी, मेरा विचार भी है कि वीएचपी ने कुछ प्रोग्राम पर बात रखी है तो बातचीत के जरिए रास्ता निकल सकता है.

कांग्रेस नेता को पाकिस्तान में घर बना लेना चाहिए

सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा पर निशाना साधा है. उन्होंने सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है. सैम को आतंकवादी देश पाकिस्तान से बहुत प्यार है. ऐसे में उन्हें पाकिस्तान में ही एक घर बना लेना चाहिए क्योंकि वो कह चुके हैं उन्हें पाकिस्तान घर जैसा लगता है.