Pawan Singh: पत्नी ज्योति संग विवाद पर पवन सिंह का बड़ा खुलासा, कहा- तलाक का केस चल रहा है

Pawan Singh: पत्नी ज्योति संग विवाद पर पवन सिंह का बड़ा खुलासा, कहा- तलाक का केस चल रहा है

पवन सिंह, ज्योति सिंह

Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. पिछले काफी दिनों से उनकी पत्नी ज्योति सिंह सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लगातार बातें करती हुई नजर आ रही हैं. बीते दिन ज्योति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पवन सिंह से कहा था कि वह मीडिया के सामने आकर अपनी बातें रखें. अब इसी बीच पवन सिंह ने अपने और अपनी पत्नी ज्योति के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि उनका ज्योति संग तलाक का केस चल रहा है.

पवन सिंह ने अपने बयान में कहा, “ज्योति सिंह इंस्टा पर पोस्ट करती हैं कि मैं आपसे मिलने लखनऊ आ रही हूं. मैं उनके व्यवहार को अच्छे से जानता हूं. हमने प्रशासन को सूचना दी और कानून हमारे लिए भी माइने रखता है और आपके लिए भी. तलाक का केस हमारी तरफ से आरा से चल रहा है.”

पवन सिंह ने आगे अपने बयान में कहा, “मेंटेनेंस का केस उनकी (ज्योति सिंह) तरफ से बलिया से चल रहा है. मैं आपसे नहीं मिलना चाहता तो क्या आप मुझसे मिल सकती थीं. हम अच्छे से मिले और उन्होंने कहा कि मैं यहां से नहीं हिलूंगी.”

सुपरस्टार ने आगे कहा कि हमारी भाई धनंजय से इस बात पर चर्चा हुई थी. उन्होंने मुझे बताया था कि उनकी ज्योति के भाई से बात हुई थी. मेरा कहना था कि एक छत के नीचे से मुकदमा लड़ा जाता है क्या? मुझे लग गया था कि यहां माहौल कुछ खराब होने वाला है. मीटिंग के बाद उनके सोशल मीडिया लाइव और घर पर हुई घटना का पता चला. मैं उसके बाद घर नहीं गया. मैंने रात सड़क पर गाड़ी में काटी.

पवन सिंह के मुताबिक विधायक बनने के लिए ज्योति ने सारा हंगामा काटा है. उन्हें घर आने से किसी ने नहीं रोका है. मेरी इज्जत की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि महिला के आंसू सभी को दिखते हैं, लेकिन मर्द का दर्द नहीं दिखता. अब फैसला कोर्ट से ही होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *