
पत्नी ज्योति सिंह संग पवन सिंह
Pawan Singh Wife Jyoti Singh Allegations: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह का रुतबा ही अलग है. वे भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्में की हैं और गाने भी गाए हैं. जहां एक तरफ प्रोफेशनल फ्रंट पर वे कई उप्लब्धियां हासिल कर चुके हैं लेकिन पर्सनल लाइफ में उनकी गाड़ी पटरी पर नहीं आ पा रही है. पहले उनकी फर्स्ट वाइफ की मौत हो गई. इसके बाद अब एक्टर की दूसरी पत्नी संग भी उनके रिश्ते सही नहीं चल रहे हैं. हाल ही में ज्योति सिंह इंस्टा लाइव हुईं. इस दौरान उन्होंने पवन सिंह से मिलने की जिद की और उनके ऊपर कई सारे आरोप भी लगाए हैं.
ज्योति सिंह वीडियो में रोते हुए कह रही हैं- ये पवन सिंह समाज की सेवा करेंगे. अपनी पत्नी को पकड़वाने के लिए पुलिस बुला रहे हैं. ये समाज की सेवा करेंगे. चुनाव था तो पत्नी को बुलाकर यूज किए उसके बाद दूसरी लड़की को लेकर होटल गए. लोग पूछते थे ना कि चुनाव के बाद अपने घर क्यों आ गई, क्योंकि चुनाव के 20 दिन बाद पवन सिंह एक लड़की को लेकर होटल गए थे. हम नहीं बर्दाश्त कर पाए एक पत्नी होने के नाते. इसलिए हम अपने घर आ गए. ये पवन सिंह इंसाफ करेंगे.
इंस्टा पर पोस्ट कर के पति पवन सिंह के घर पहुंची थीं ज्योति
पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच सुलझ की जगह अब तो ये मामला उल्टी दिशा में ही बढ़ता नजर आ रहा है. हाल ही में ज्योति सिंह ने अपने पति पवन सिंह के नाम इंस्टा पर पोस्ट लिखी. इस दौरान उन्होंने उनसे मिलने के लिए लखनऊ पहुंचने की बात कही थी.
वे अगले ही दिन पवन के घर पहुंच गई मगर उन्हें घर में एंट्री नहीं मिली. पवन के घर के बाहर ही ज्योति इंस्टा लाइव हुईं और अपने फैंस संग अपना हाल बयां किया. इस दौरान वे गुस्से में भी थीं और काफी इमोशनल भी थीं. महिला पुलिस की टीम उन्हें थाने ले जाने के लिए आई थी लेकिन ज्योति जाने के लिए तैयार नहीं हुईं. इस दौरान रोते हुए उन्होंने पवन सिंह पर कई सारे आरोप लगाए जिसके वीडियोज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.