Pawan Singh Education: क्या पवन सिंह को सच में नहीं आती इंग्लिश? जानें कितने पढ़े-लिखे हैं भोजपुरी के पावर स्टार

Pawan Singh Education: भोजपुरी सिनेमा के फेमस सिंगर और एक्टर पवन सिंह की चर्चा हर ओर है. इसकी वजह ये है कि हाल ही में वो ‘राइज एंड फॉल’ नाम के रियलिटी शो से अचानक बाहर निकल गए हैं. 6 सितंबर से ये शो एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम कर रहा है और पवन सिंह इसमें कमाल की परफॉर्मेंस दे रहे थे. शो में वो जिस तरह से दिखे, उनका अंदाज लोगों को पसंद आया और सोशल मीडिया पर उनके वीडियो क्लिप्स भी खूब वायरल हुए. फिर अचानक इस हफ्ते हुए पावरप्ले से पवन सिंह ने शो से एक्जिट ले लिया और सभी हैरान रह गए. शो में अधिकतर पवन सिंह को ये कहते देखा गया कि उन्हें इंग्लिश नहीं आती है और फैंस ये जानना चाहते हैं कि क्या सच में पवन सिंह इंग्लिश नहीं बोल पाते?

‘राइज एंड फॉल’ से भले ही पवन सिंह बाहर हो गए हों, लेकिन सवाल अब भी है कि क्या पवन सिंह इंग्लिश नहीं बोल पाते हैं? तो इसका जवाब ये है कि वो आमतौर पर इंग्लिश बोल लेते हैं, लेकिन अगर कंटीन्यू उस भाषा में बात करनी है तो उन्हें दिक्कत होती है क्योंकि उनके आस-पास का माहौल वैसा नहीं था और ना ही उनका प्रोफेशन ही ऐसा है. इस बारे में पवन सिंह ने राइज एंड फॉल के एक एपिसोड में बताया था. पवन सिंह ने कितनी पढ़ाई-लिखाई की है, आइए इसके बारे में बताते हैं.

कैसे शुरू हुआ था पवन सिंह का करियर?

पवन सिंह को हल्की-फुल्की इंग्लिश आती है, लेकिन पवन ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें वैसी इंग्लिश बोलनी नहीं आती है जैसी दूसरे लोग बोलते हैं और इसपर उन्हें कोई अफसोस नहीं है. पवन सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 12वीं की पढ़ाई के बाद से ही उन्होंने अपने चाचा से गायकी सीखना शुरू कर दिया था. वो उनके साथ कहीं-कहीं प्रोग्राम भी करने जाते थे. ग्रेजुएशन करने के बाद पवन सिंह ने अपना म्यूजिक एल्बम बनाना शुरू किया, जिसमें शुरुआती समय में उन्हें सफलता नहीं मिली. उनका पहला एल्बम 1997 में आया था जिसका नाम ‘ओढनिया वाली’ था जिसके सभी गाने पवन सिंह ने ही गाए थे.

2007 में पवन सिंह की पहली भोजपुरी फिल्म रंगली चुनिरिया तोहरे नाम रिलीज हुई जो एवरेज थी. 2008 में पवन सिंह का गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ रिलीज हुआ और इसी साल उनकी फिल्म प्रतिज्ञा भी आई, जिसमें उनके साथ दिनेश लाल यादव भी लीड रोल में थे. ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाने ने रातों-रात पवन सिंह को स्टार बना दिया और वो फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके बाद पवन सिंह ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक गाने, फिल्में देने के बाद आज वो भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए हैं.