
पवन सिंह-ज्योति सिंह
Jyoti Singh On Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच का विवाद लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. दोनों के बीच करीब पांच साल से रिश्ते बिगड़े हुए हैं और पांच साल से तलाक का केस चल रहा है. दोनों एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. वहीं अब ज्योति सिंह ने पवन सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. पवन सिंह पर ज्योति ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उनका दूसरी लड़कियों से भी मिलना-जुलना था. इतना ही नहीं पवन के भाईयों पर आरोप लगाते हुए ज्योति ने कहा कि वो उन्हें धमकी देते थे और उनके साथ बुरा बर्ताव करते थे.
पवन सिंह ने बुधवार, 8 अक्टूबर को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ज्योति पर कई आरोप लगाए हैं. लेकिन दूसरी ओर ज्योति ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और उन्होंने भोजपुरी स्टार को साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की चुनौती भी दे डाली. पवन के भाईयों पर धमकाने का आरोप लगाने के अलावा ज्योति सिंह ने SHO पर भी धमकी देने का आरोप लगाया है.
ज्योति ने किया पवन सिंह पर पलटवार
ज्योति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया है कि जब तलाक का केस फाइल हुआ था तब उन्हें पवन सिंह ने चुनाव के वक्त बुलाया था. पवन ने ज्योति के पिता को फोन किया था. ज्योति ने बताया कि उनसे प्रचार भी करवाया था और और मांग में सिंदूर भी लगाया था. पवन पर भड़कते हुए ज्योति ने कहा, ”ये कहां का इंसाफ है कि जब मर्जी पत्नी बना लिया और जब मर्जी छोड़ दिया.”
पवन के भाई भी धमकाते थे, नींद की गोलियां खा ली थीं
ज्योति ने बताया कि एक बार उन्होंने दुखी और परेशान होकर नींद की गोलियां भी खा ली थीं. वहीं पवन के भाईयों को लेकर उन्होंने कहा, ”पवन सिंह के भाई लोग धमकाते थे और बुरा बर्ताव करते थे.” उन्होंने आगे कहा, ”मुझ पर दोबारा लाइव आ कर ये बोलने का दबाव बनाया गया था कि घर पर पुलिस पवन सिंह ने नहीं बुलवाई थी.”
दूसरी लड़कियों से मिलते थे पवन, रो पड़ीं ज्योति
पवन पर ज्योति ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका दूसरी लड़कियों से मिलना-जुलना भी था. इसे लेकर ज्योति ने आपत्ति भी जताई थी. उन्होंने आगे कहा, ”पवन पर एक महिला ने नहीं, बल्कि और भी कई महिलाओं ने सवाल खड़े किए हैं. अब मुझे उम्मीद नहीं है रिश्ते ठीक हो पाएंगे. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की.” इस दौरान बोलते-बोलते ज्योति के आंसू छलक पड़े थे. उन्होंने आगे ये भी कहा कि 5 साल से तलाक का केस चल रहा है, लेकिन उन्हें कभी मेंटेनेंस के नाम पर कोई पैसा नहीं दिया गया.