विराट कोहली की अजीबोगरीब हरकतों पर पैट कमिंस ने दिया ये जवाब, फिर ऐसे किया याद “ • ˌ

विराट कोहली की अजीबोगरीब हरकतों पर पैट कमिंस ने दिया ये जवाब, फिर ऐसे किया याद

पैट कमिंस ने विराट कोहली को बताया सुपरस्टार बल्लेबाज. (Photo: PTI/Getty)

सिडनी टेस्ट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का भी समापन हो चुका है. भारत के कुछ खिलाड़ियों के लिए ये अंतिम दौरा होगा. इनमें से एक नाम विराट कोहली का भी हो सकता है. उनकी फॉर्म और उम्र को देखा जाए तो शायद सबसे पसंदीदा जगह पर अब वो कभी वापस खेलने के लिए नहीं आएंगे. इसी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से भी सवाल किया गया. आखिरी बार विराट कोहली के साथ खेलकर उन्हें कैसा लगा? इसके जवाब में कमिंस ने विराट के करियर को याद करते हुए उन्हें पिछले एक दशक का सुपरस्टार बल्लेबाज बताया. इस दौरान उन्होंने मैदान पर उनके एग्रेशन और अजीबोगरीब हरकतों को लेकर भी बात की.

विराट को लेकर क्या बोले कमिंस?

पैट कमिंस ने कहा कि विराट कोहली के साथ हमेशा से ही एक जबरदस्त प्रतियोगिता रही है. इस दौरान कमिंस याद करते हुए बताया कि उन्हें कोहली के रन से भी ज्यादा मैदान पर एग्रेशन और उनका अजीबोगरीब हरकतें पसंद आती थीं. उन्होंने कहा कि ‘रन से भी ज्यादा वो मैदान पर जिस तरह से रहते हैं वो एक थिएटर की तरह होता है. हालांकि, ये उनके प्लान का हिस्सा होता है. इसलिए कई बार एक विरोधी के तौर पर अच्छा नहीं होता और कभी-कभी इसका फायदा भी हो जाता है.’ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कोहली के विकेट को मैच जीतने के बराबर बताया. उनके मुताबिक भारतीय स्टार का विकेट लेते ही टीमें मैच जीतने की ओर बढ़ने लग जाती हैं.

कैसा रहा कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरा?

विराट कोहली को शुरू से ही ऑस्ट्रेलिया की टीम और उसकी सरजमीं पसंद है. वो अपने करियर के शुरुआत से ही कंगारू टीम के खिलाफ रन बनाते आए हैं. 2014 के दौरे उन्होंने इसकी पहली झलक दी थी. वो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे. कोहली ने 86.50 की औसत से 692 रन ठोक दिए थे, जिसमें 4 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल था.

वहीं 2018 के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराने वाले वो पहले भारतीय कप्तान बने. इस दौरे पर वो सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज थे. इसके बाद 2021 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया लेकिन सिर्फ एक मैच ही खेल पाए थे. और अब माना जा रहा है कि इस बार उन्होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में अपनी झलक दिखाई है, जो काफी निराशाजनक रहा. इस बार वो 9 पारियों में 23.75 की औसत से महज 190 रन बना सके. ये अब तक उनका सबसे खराब प्रदर्शन है.