पार्टियों का शौकीन, स्कॉर्पियो पर लाल’! बत्ती, नेताओं` संग तस्वीरें, निठल्ले विपिन की रंगीनी उडा देगी होश..

नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा में एक महिला की मौत का मामला सामने आया, जिसमें यह बात सामने आई है कि दहेज के लिए पति और ससुराल वालों ने आग लगाकर उसे मार डाला. इस मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर उसके पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने महिला के पति, सास, ससुर और देवर सहित परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

लग्ज़री कारों और कैश की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी को आग लगाने का आरोपी विपिन भाटी, आलीशान ज़िंदगी का शौकीन लगता है. वह अपने सोशल मीडिया पर, स्थानीय राजनेताओं और पुलिसवालों से अपने संबंधों का बखान करता है और लाल बत्ती वाली अपनी सफ़ेद स्कॉर्पियो कार में घूमना पसंद करता है.

‘Ch Vipu Gujjar’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसे एक वकील बताया गया है, जो अक्सर ट्रेंडी हरियाणवी गानों पर दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए तस्वीरें पोस्ट करता है.

मनी और पावर का प्रदर्शन​
पीड़िता निक्की के परिवार का कहना है कि उन्होंने शादी में दहेज के तौर पर एक स्कॉर्पियो कार, एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल, गोल्ड और कैश दिया था. इसके बावजूद, विपिन और उसके परिवार ने कथित तौर पर निक्की को और दहेज के लिए परेशान किया. विपिन के 244 इंस्टाग्राम पोस्ट में से करीब 80 में सफेद महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी प्रमुखता से नजर आती है.

कभी-कभी, इस पर बीजेपी का फ्लैग लगा होता है. कभी-कभी, इस पर विधायक का स्टिकर, नकली पुलिस मार्क, या लाल सायरन लगा होता है. ये सारी चीजें पावर और एनफ्लुएंस के तौर पर बार-बार दिखाई देती हैं. कानून के मुताबिक, देश के कुछ ही टॉप अधिकारियों को अपने वाहनों पर लाल बत्ती का उपयोग करने की अनुमति मिलती है.



साल 2022 की एक पोस्ट में विपिन, बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के साथ नजर आते हैं. पार्टी की रैलियों में उनकी ऐसी ही मौजूदगी और उनकी कार पर लगा बीजेपी का झंडा उनके राजनीतिक जुड़ाव की तरफ इशारा करता है.

विपिन के इंस्टाग्राम पर मौजूद वीडियो में उसे शराब पीते और पार्टी करते हुए देखा जा सकता है, जिनमें ग्रेटर नोएडा के एक फार्महाउस का वीडियो भी शामिल है. पूल के किनारे की पार्टियों, फार्महाउस में मौज-मस्ती, पहाड़ों की सैर और अपनी कार के ऊपर पोज़ देते हुए सीन उसकी पोस्ट में अक्सर दिखाई देते हैं.

ऑनलाइन सपोर्ट…

विपिन की गिरफ़्तारी के बाद से, गुज्जर समुदाय के सोशल मीडिया अकाउंट्स उसके बचाव में लामबंद हो गए हैं और ऐसे मैसेज फैला रहे हैं, जिनमें आरोपी को उनका निर्दोष ‘भाई’ बताया जा रहा है.

गुज्जर समुदाय से जुड़े बीस से ज़्यादा फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पेज, जैसे gurjar_page_india, heer_gujjar_page, ikka_gurjar_7o7o, और veer_gurjar_ekta_page ने खुले तौर पर आरोपी के समर्थन में रैली निकाली है.