संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. वर्तमान सत्र का संभवतः आज शुक्रवार को अंतिम दिन है. बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. कल गुरुवार को संसद परिसर में सांसदों के बीच धक्का-मुक्की के बाद प्रदर्शन तेज हो गया है. धक्का-मुक्की में बीजेपी के 2 सांसद घायल भी हो गए हैं. विपक्ष अंबेडकर से संबंधित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक टिप्पणी को लेकर केंद्र और भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है. वे अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. सांसदों के हंगामे की वजह से संसद के दोनों सदनों में गुरुवार की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. संसदीय कार्यवाही को लेकर हर अपडेट के लिए पेज पर बने रहें…
Parliament Winter Session Live Updates: विजय चौक से संसद मार्ग तक विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन, अखिलेश-प्रियंका होंगे शामिल “ >.
