इस बार अक्टूबर के महीने में दो बार पंचक का साया है. 3 अक्टूबर से पंचक की शुरुआत हुई, जिसका समापन 8 अक्टूबर को होगा. वहीं, दूसरा पंचक 31 अक्टूबर से लेकर 4 नवंबर तक रहेगा. पंचक के दौरान बहुत से कार्य वर्जित माने गए हैं, जिनको करने से नकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकता है. धार्मिक और ज्योतिष की दृष्टि से पंचक को अशुभ अवधि माना गया है, जो कि हर महीने 5 दिनों तक रहते हैं. अगर आपके मन में पंचक से जुड़ा कोई भी सवाल है, तो उसका जवाब आपको इस लेख में मिल जाएगा.
पंचक कितने प्रकार के होते हैं?
पंचक पांच प्रकार के होते हैं – रोग पंचक, राज पंचक, अग्नि पंचक, चोर पंचक, और मृत्यु पंचक. पंचक का प्रकार इस बात पर निर्भर करता है कि वे किस दिन से शुरू होते हैं जैसे- रविवार से रोग पंचक, सोमवार से राज पंचक, मंगलवार से अग्नि पंचक, शुक्रवार से चोर पंचक और शनिवार से मृत्यु पंचक शुरू होता है.
पंचक में क्या क्या वर्जित है?
पंचक में विवाह, सगाई, मुंडन, गृह प्रवेश, नया वाहन या सोना-चांदी खरीदना, दक्षिण दिशा की यात्रा, घर की छत ढलवाना और लकड़ी का सामान बनवाने या इकट्ठा करने जैसे कार्य वर्जित माने जाते हैं. कहते हैं कि पंचक में ये कार्य करने से धनहानि, घर में क्लेश और अन्य अनिष्ट हो सकता है. इसके अलावा, चोर पंचक में नया कारोबार या निवेश करने और दाह संस्कार से पहले विशेष अनुष्ठान करने की भी मनाही है.
पंचक में भूमि पूजन करना चाहिए या नहीं
पंचक काल में भूमि पूजन नहीं करना चाहिए, क्योंकि पंचक की अवधि में कोई भी नया निर्माण कार्य शुरू करना शुभ नहीं माना जाता है और इससे कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं या उसके शुभ परिणाम नहीं मिलते हैं. इसलिए भूमि पूजन जैसे शुभ कार्यों के लिए पंचक का समय टालना ही बेहतर होता है.
पंचक में यात्रा करना चाहिए या नहीं
पंचक के दौरान यात्रा करना शुभ नहीं माना जाता है, खासकर दक्षिण दिशा की ओर यात्रा से बचना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि यह दिशा यमराज की होती है और इस दिशा में यात्रा करने से नकारात्मक प्रभाव, दुर्घटनाओं या आर्थिक हानि की संभावना रहती है. अगर किसी जरूरी कार्य के लिए दक्षिण की यात्रा करनी ही पड़े, तो हनुमान जी की पूजा करके या उन्हें फल अर्पित करके पंचक के प्रभाव को कम किया जा सकता है.
पंचक में क्या नहीं खरीदना चाहिए?
पंचक में लकड़ी, घास-फूस, लोहे और ईंधन से बनी चीजें नहीं खरीदनी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि पंचक में इन चीजों को खरीदने से दुर्भाग्य आ सकता है. इसके अलावा, पंचक में लकड़ी से बना फर्नीचर भी नहीं खरीदना चाहिए.
पंचक में शुभ कार्य करना चाहिए या नहीं
पंचक के दौरान शुभ कार्य नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं जैसे – अग्नि का भय, धन हानि, या परिवार में कलह. इसी वजह से पंचक में कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए.
पंचक में बाल कटवाना चाहिए
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पंचक के दौरान बाल नहीं कटवाने चाहिए क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है. हालांकि, विशेष परिस्थितियों में या शुभ मुहूर्त देखकर पंचक के दौरान भी बाल कटवाए जा सकते हैं, लेकिन इसे आम तौर पर टालने की सलाह दी जाती है.
पंचक में सोना खरीदना चाहिए या नहीं
पंचक के दौरान सोना और चांदी नहीं खरीदना चाहिए, क्योंकि पंचक को ज्योतिष शास्त्र में एक अशुभ अवधि माना जाता है. पंचक की अवधि में सोना, चांदी या किसी भी प्रकार की कीमती चीज को खरीदना शुभ नहीं माना जाता है और ऐसा करने से धनहानि या नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं.
पंचक में विवाह करना चाहिए या नहीं
पंचक में विवाह करना शुभ नहीं माना जाता है और इससे बचना चाहिए, क्योंकि यह एक अशुभ काल होता है जिसमें शुभ कार्य करने से बचना चाहिए. पंचक में विवाह करने से कार्य में बाधा आ सकती है और नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं.
पंचक में कपड़े खरीद सकते हैं क्या?
पंचक के दौरान आप कपड़े खरीद सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पंचक काल में शुभ मुहर्त को देखकर आप कपड़े, आभूषण और अन्य सामान खरीद सकते हैं.
पंचक में जमीन खरीदना चाहिए या नहीं
पंचक में जमीन खरीदना शुभ नहीं माना जाता है, खासकर अगर यह शनि या मंगलवार को शुरू होता है, क्योंकि ये दिन अशुभ माने जाते हैं. हालांकि, अगर आप पंचक में जमीन खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह लें. आमतौर पर पंचक में जमीन खरीदने और रजिस्ट्री करने से बचना चाहिए.
पंचक में वाहन खरीदना चाहिए या नहीं
पंचक के दौरान वाहन नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि इसे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ नहीं माना जाता है और इससे अशुभ फल मिल सकते हैं. हालांकि कुछ राज पंचक में वाहन या सुख-सुविधा की चीजें खरीदी जा सकती हैं.
पंचक में गृह प्रवेश करना चाहिए या नहीं
पंचक में गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है. अगर आप पंचक में गृह प्रवेश करना चाहते हैं, तो इसके लिए एक विशेषज्ञ ज्योतिषी से सलाह लेना जरूरी है.
(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.)