
विराट कोहली का कमाल (फोटो-पीटीआई)
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा से ही आग उगलता है. दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार खेल दिखाया. उन्होंने ना सिर्फ पाक के खिलाफ हाफ सेंचुरी पूरी की बल्कि वो अब पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन चुके हैं. इस मामले में उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा उन्होंने और भी कई रिकॉर्ड बना डाले हैं.
कोहली ने रोहित शर्मा को पछाड़ा
पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी के साथ विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. उनमें से एक रिकॉर्ड ये भी है कि वो अब पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं. उनके नाम अब 9 पारियों में खबर लिखे जाने तक 392* रन हो चुके हैं. रोहित शर्मा के नाम 7 पारियों में 370 रन दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने 6 पारियों में 321, राहुल द्रविड़ ने 4 पारियों में 248, शिखर धवन ने 4 पारियों में 210 और सुरेश रैना ने 156 रन तीन पारियों में बनाए थे.
वनडे में 287 पारियों में 124 फिफ्टी प्लस स्कोर
विराट कोहली वनडे में अपनी 287वीं पारी खेल रहे हैं और इस दौरान वो 124 फिफ्टी प्लस स्कोर बना चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 17 वनडे पारियों में उन्होंने तीन शतक और तीन हाफ सेंचुरी लगाई है. किंग कोहली के नाम इस फॉर्मेट में 50 शतक दर्ज है. जबकि हाफ सेंचुरी वो 74 लगा चुके हैं. वनडे में उनका स्ट्राइक रेट 94 से ज्यादा का है और हाईएस्ट स्कोर 183 रन है.
ICC वनडे टूर्नामेंट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर
- सौरव गांगुली बनाम केन्या (4)
- ब्रायन लारा बनाम ऑस्ट्रेलिया (4)
- रिकी पॉन्टिंग बनाम भारत (4)
- कुमार संगकारा बनाम न्यूजीलैंड (4)
- विराट कोहली बनाम पाकिस्तान (4*)
खास बात ये है कि इनमें से सिर्फ विराट कोहली ही एक्टिव क्रिकेटर हैं बाकी सभी पूर्व खिलाड़ी हैं. विराट कोहली के पास इस लिस्ट में भी आगे निकलने का मौका है. जहां वो एक साथ सौरव गांगुली और ब्रायन लारा सहित चार-चार दिग्गजों को पछाड़ देंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में सर्वाधिक 50+ स्कोर भी कोहली के नाम
विराट कोहली पहले से ही पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट (चैंपियंस ट्रॉफी, वनडे वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप) में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेज थे. अब उन्होंने इस स्थिति को और मजबूत कर लिया है. उनके अब पाक के खिलाफ आठ 50 प्लस स्कोर हो चुके हैं. विवियन रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, माइकल हसी, रोहित शर्मा और शाकिब अल हसन ने पाक के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में तीन-तीन 50 प्लस स्कोर बनाए हैं.