जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कई कड़े फ़ैसले लिए हैं. इसी के चलते पाकिस्तान के कुछ बड़े सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं, जिनमें हानिया आमिर (Hania Aamir), माहिरा ख़ान और फ़वाद ख़ान जैसे पॉपुलर चेहरे शामिल हैं, जिनकी भारत में भी ज़बरदस्त फ़ैन फॉलोइंग है.
हानिया आमिर भारत में अकाउंट बैन होने के बाद किस बात के लिए तरस रही हैं?
भारत में कई पाकिस्तानी इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक होने के बाद, भारतीय फ़ैंस अपने पसंदीदा सितारों की प्रोफ़ाइल तक नहीं पहुँच पा रहे हैं. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी है! कई लोगों ने VPN सर्विस का इस्तेमाल करके इसका समाधान ढूंढ लिया है. इसी डिजिटल जुड़ाव में हानिया आमिर भी शामिल हैं.
प्रतिबंध के बावजूद भारतीय फ़ैंस उनकी पोस्ट पर वापस आए और ‘मिस यू’ और ‘चिंता मत करो, हमारे पास आपके लिए वीपीएन सब्सक्रिप्शन है’ जैसी टिप्पणियाँ करने लगे. हानिया आमिर ने भी उन्हें जवाब देते हुए लिखा, ‘रो दूंगी’ और ‘लव यू’.
क्या हानिया भारत में काम ढूँढ रही हैं? टीम ने तोड़ी चुप्पी
हाल ही में हानिया आमिर पर भारत में काम ढूँढने और अपने भारतीय प्रशंसकों के लिए सोशल मीडिया पर नया अकाउंट बनाने का आरोप लगा था. अब इस मामले पर हानिया आमिर की टीम ने चुप्पी तोड़ी है.
हानिया आमिर की टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि एक्ट्रेस भारत में किसी भी तरह के काम के अवसर की तलाश में नहीं हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “ध्यान दें! हानिया आमिर के नए इंस्टाग्राम अकाउंट को लेकर ग़लतफ़हमी है. लोग सोच रहे हैं कि वह भारत में काम करने और वहाँ अपने प्रशंसकों से जुड़ने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन यह सच नहीं है.”
उन्होंने आगे बताया कि, “उनके साथ उनका निजी अकाउंट इंस्टाग्राम द्वारा हटा दिया गया है और उन्होंने उसी नाम से एक नया अकाउंट बनाया है. दुर्भाग्य से, इसे अभी तक निजी (Private) नहीं बनाया गया है, जिससे लोगों में काफ़ी भ्रम पैदा हो रहा है. हम यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हानिया आमिर द्वारा उठाए गए किसी भी कदम का भारत में काम पाने से कोई लेना-देना नहीं है. हम उनके दिल को अच्छी तरह जानते हैं.”