BCCI के सामने झुके पाकिस्तानी खिलाड़ी, बताया क्यों भारत के सामने फेल है पाकिस्तान “ • ˌ

BCCI के सामने झुके पाकिस्तानी खिलाड़ी, बताया क्यों भारत के सामने फेल है पाकिस्तान

बीसीसीआई के सिस्टम के फैन बने पाकिस्तानी दिग्गज (फोटो-पीटीआई)

चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने अपने आलोचकों की बोलती ही बंद कर दी है. न्यूजीलैंड से घरेलू टेस्ट सीरीज और श्रीलंका से वनडे सीरीज हार के बाद टीम इंडिया पर सवाल खड़े हो रहे थे लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में उनका भी जवाब मिल गया. टीम इंडिया की जीत के बाद चारों ओर उसकी जय-जयकार हो रही है और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तो बीसीसीआई और उसके सिस्टम के मुरीद ही हो गए हैं. शोएब अख्तर और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ियों ने कहा कि ये भारतीय क्रिकेट बोर्ड का ही सिस्टम है जिसकी वजह से टीम इतनी शानदार परफॉर्मेंस दे रही है.

शोएब अख्तर ने कही बड़ी बात

शोएब अख्तर ने चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़े एक शो में कहा, ‘2000 से पहले 2002 तक वो पाकिस्तान से जीतने का सोच भी नहीं सकते थे. ये बात सच और ये बात फैक्ट है और हमने जितना मारा उनको जितना उनको घर पर जाकर हराया लेकिन उसके बाद अचानक कप्तान बदला, सौरव गांगुली कप्तान बने, टीम बनी, वहां से प्रोसेस चलने लगा. उसके बाद आप उनके कोच देखें, मैनुअल देखें, कोचिंग स्टाफ देखें. जो बंदा आया करता गया. धोनी आए उन्होंने योगदान दिया, रवि शास्त्री आए उन्होंने अपना काम किया. उन्होंने बेंच स्ट्रेंथ तैयार की. ये प्रदर्शन टीम इंडिया की 20 साल की मेहनत है.’

शोएब मलिक ने किया रोहित को सलाम

शोएब मलिक ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी और खासतौर पर रोहित शर्मा को सलाम किया, जिन्होंने टीम के खेलने का तरीका बदला. शोएब मलिक ने कहा, ‘रोहित शर्मा की चाहे बैटिंग प बात करें चाहे लीडरशिप पर बात करें, देखें सिंपल फार्मूला उन्होंने अपनाया था 2023 में जब वो फाइनल हारे थे. हारने के बाद उन्होंने मीटिंग की और खेलने का एक तरीका तय किया. उसके बाद उन्होंने उसी पर काम किया और उसका नतीजा 2024 में नजर आया.’ मलिक ने आगे कहा, ‘रोहित ने हमेशा अपनी टीम और खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया. उन्होंने काफी जगह कहा है कि उन्हें अपनी टीम पर पूरा भरोसा है. उन खिलाड़ियों के पास स्किल्स भी है और देखिए कैसे टीम इंडिया ने कमाल कर दिया है. इसके लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए.’