
पीसीबी का अपने ही खिलाड़ियों पर जुल्म (फोटो-पीटीआई)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों की जेब इस तरह काटी है जिसका अंदाजा आप नहीं लगा सकते. दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नेशनल टी20 कप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की मैच फीस में भारी कटौती की है. इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को प्रति मैच 10,000 पाकिस्तानी रुपये यानि भारत के 3100 रुपये दिए जाएंगे जो पिछले सीजन की तुलना में 75% कम है. पिछले साल खिलाड़ियों को प्रति मैच 40,000 पाकिस्तानी रुपये दिए गए थे. 2022 में तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हर मैच में 60,000 रुपये दिए गए थे, जिसके मुकाबले ये कटौती और भी बड़ी है. हैरानी की बात ये है कि इस बार नेशनल टी20 कप में रिजर्व खिलाड़ियों को हर मैच में सिर्फ डेढ़ हजार रुपये देने का आदेश दिया गया है.
पाकिस्तान में बवाल, पीसीबी चीफ ने कही ये बात
पीसीबी के इस आदेश के बाद सभी घरेलू खिलाड़ियों में अफरातफरी मच गई. खिलाड़ी इससे काफी नाराज हैं और इस नाराजगी के बीच अब पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने नया पैंतरा चला है. मोहसिन नकवी ने नेशनल टी20 चैंपियनशिप में खेलने के लिए चुने गए खिलाड़ियों और रिजर्व खिलाड़ियों की मैच फीस कम करने के फैसले की समीक्षा करने के आदेश जारी किए हैं. पहले खुद मोहसिन नकवी ने 75 फीसदी सैलरी कटौती का आदेश दिया और अब वो खुद अपने ही फैसले की समीक्षा कर रहे हैं.
मोहसिन नकवी अपनी ही बात से पलटे
पाकिस्तान के घरेलू खिलाड़ियों की मैच फीस में की गई इस कटौती को देखते हुए ये कदम और भी चौंकाने वाला लगता है, क्योंकि पीसीबी ने वर्तमान चेयरमैन मोहसिन नकवी के नेतृत्व में कई बड़े खर्च किए हैं. पिछले साल चेयरमैन बनने के बाद उन्होंने कहा था कि पीसीबी के खातों में जमा पैसा “लॉक करके रखने के लिए नहीं है” और इसे खिलाड़ियों और पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा में खर्च किया जाएगा.इसके बाद से पीसीबी ने कई महंगे लेकिन जरूरी स्टेडियम अपग्रेड किए हैं. साथ ही, महंगे कॉन्ट्रैक्ट पर विदेशी कोचों को नियुक्त किया गया और फिर जल्द ही उन्हें हटा दिया गया.
इसके अलावा, पांच मेंटर्स को हर महीने 5 मिलियन पाकिस्तानी रुपये की सैलरी पर नियुक्त किया गया. पीसीबी ने एक घरेलू वनडे टूर्नामेंट का आयोजन भी किया, जिसमें हिस्सा लेने वाली टीमों के लिए पुरस्कार का पैसा दस गुना बढ़ाया गया लेकिन अब पीसीबी ने खिलाड़ियों की 75 फीसदी मैच फीस ही काट दी. बता दें नेशनल टी20 कप 14 मार्च से शुरू होगा और 27 मार्च को फैसलाबाद में फाइनल मैच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 39 मैच तीन शहरों – फैसलाबाद, लाहौर और मुल्तान में आयोजित किए जाएंगे.