
सांकेतिक तस्वीर.
नए साल में देश की खुफिया एजेंसियों ने बड़ा आतंकी अलर्ट जारी किया है. खुफिया विभाग के हाथ आतंकी हमले की साजिश की महत्वपूर्ण जानकारी लगी है. इनपुट है कि दिल्ली और पंजाब पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई और बांग्लादेश के आतंकियों के निशाने पर है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में सीरियल बम ब्लास्ट करने की साजिश रच रही है.
खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि आईएसआई और पाकिस्तान में मौजूद इस्लामिक टेरर ऑर्गनाइजेशन भारत में सिलसिले वार तरीके से बम ब्लास्ट करने की फिराक में हैं. खुफिया विभाग के मुताबिक, इस्लामिक टेरर ऑर्गनाइजेशन बांग्लादेश की मदद से भारत में आतंकी हमले करना चाहते हैं.
व्यस्तम इलाकों को निशाना बना सकते हैं आतंकी
इनपुट के मुताबिक, बांग्लादेश और पीओके बेस्ड टेरर एलीमेंट भारत के प्रमुख शहरों को निशाना बनाने की फिराक में हैं. बांग्लादेश के आतंकी संगठन पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी संगठनों के साथ मिलकर नई दिल्ली, पंजाब और मेट्रो शहरों के अति व्यस्तम इलाकों को निशाना बना सकते हैं.
देश की इंटेलिजेंस एजेंसियों को अलर्ट किया गया
खुफिया विभाग के इस महत्वपूर्ण अलर्ट के बाद देश की तमाम इंटेलिजेंस एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है. दिल्ली और पंजाब पर विशेष फोकस रखने को कहा गया है.
खबर अपडेट की जा रही है…