रोहित एंड कंपनी पर पाकिस्तान हुआ फिदा, क्रिकेट में अपने सबसे बड़े ‘दुश्मन’ को टीम इंडिया ने ऐसे बनाया दीवाना “ • ˌ

रोहित एंड कंपनी पर पाकिस्तान हुआ फिदा, क्रिकेट में अपने सबसे बड़े 'दुश्मन' को टीम इंडिया ने ऐसे बनाया दीवाना

रोहित की टीम इंडिया का जवाब नहीं (Photo: PTI)

कहते हैं काम ऐसा करो की बड़े से बड़ा विरोधी भी फैन हो जाए. तारीफ करने को बेकरार हो जाए. ठीक वैसे ही जैसे चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित एंड कंपनी पाकिस्तान फिदा दिखा. क्रिकेट में पाकिस्तान, टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है. मगर वहां के धुरधर उसके खेल के दीवाने बन चुके हैं. वो टीम इंडिया का दमखम देखकर दंग है. पाकिस्तान क्रिकेट के जिन दिग्गजों ने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के प्रदर्शन को बढ़चढ़कर आंका है, उनमें वसीम अकरम और शाहिद अफरीदी जैसे नाम हैं.

टीम इंडिया के दमखम का अकरम ने माना लोहा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रहे वसीम अकरम ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा कि इस टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में भी कोई मुकाबला नहीं गंवाया था और खिताब जीत लिया था. ठीक वैसे ही ये चैंपियंस ट्रॉफी भी जीत ले गए. ऐसे में मुझे ये मानने में अचरच नहीं होगा कि अगर वो पाकिस्तानी की सरजमीं पर भी टूर्नामेंट के मुकाबले खेलते तो चैंपियंस ट्रॉफी जीत सकते थे.

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल मिलाकर कुल 5 मैच खेले और सभी जीते थे. इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड को दो बार जबकि ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को 1-1 बार हराया.

ये भी पढ़ें

वर्ल्ड की टीम को भी हरा देगा भारत- अफरीदी

टीम इंडिया का प्रदर्शन देखने के बाद शाहिद अफरीदी से भी रहा नहीं गया. हालांकि, वो तारीफ से ज्यादा तंज ही कस गए मगर बोल ऐसे गए कि उनका तंज दब गया और तारीफ का पलड़ा उसमें भारी हो गया. शाहिद अफरीदी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में एक वर्ल्ड की टीम भी बना दीजिए और उसे दुबई में भारत से खेला दें, उसके बाद भी जीत टीम इंडिया की होगी. शाहिद अफरीदी ने कहा कि भारतीय टीम में वाकई दम है.

अफरीदी के इस बयान से साफ जाहिर है कि उन्हें टीम इंडिया के सिर्फ दुबई में खेलने से समस्या थी. और, उन्होंने इसीलिए कहा कि दुबई में टीम इंडिया किसी को भी हरा देगी. लेकिन, ये टूर्नामेंट शुरू होने के पहले से ही डिसाइडेड था कि भारतीय टीम दुबई में खेलेगी. PCB ने भी इस पर हामी भरी थी.