
ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान (Photo: PTI)
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरे पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 29 जनवरी से होगी. दौरे के लिए चुनी टीम की खास बात ये है कि इसमें भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले 5 खिलाड़ियों को जगह मिली है. वहीं एक और खास बात कप्तान से जुड़ी है. श्रीलंका दौरे पर पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान नहीं होंगे. इस बात के कयास हालांकि पहले से भी लग रहे थे, क्योंकि कमिंस अपने परिवार को वक्त देना चाहते थे. पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ को श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की कमान सौंपी गई है.
खबर अपडेट हो रही है…