दोस्तों नमश्कार क्या आपके पास पैसे कम हैं और एक अच्छा स्मार्टफोन भी लेना तो CMF Phone 1 आपके लिए ही बना है शायद। अरे भाई इस समर्टफोन के बारे में मई क्या बताऊं एक धांसू समर्टफोने वो भी इस रेंज में कभी नहीं मिल सकता है। इसलिए nothing की तरफ से उन्होंने लांच कर दिया है CMF Phone 1 5G समर्टफोन।
जो आपको एक अच्छा experience देगा। कहने का मतलब यह है की ये एक तो आपको अच्छा प्रोसेसर भी देगा और ऊपर से आपको तगड़ी धांसू परफॉर्मेंस में देगा जिससे आप कभी नाखुश नहीं होंगे और एक अच्छा स्मार्टफोन आप ले पाएंगे। तो चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में की आखिर क्या खासियत है इस स्मार्टफोन की।
CMF Phone 1 का तगड़ा Processor
दोस्तों nothing के इस स्मार्टफोन में जिस प्रोसेसर को इस्तेमाल किया गया है। वो MediaTek Dimensity 7300 है। दोस्तों ये प्रोसेसर एक दम फ्लैग्गशिप killer प्रोसेसर है। यह 2.5 octa core speed और 4 nm की चिपसेट के साथ आता है। इसमें Mali-G615 MC2 graphics का इस्तेमाल किया गया है।
इसका design और display जो की काफी मस्त है।
इसमें आपको 6.67 इंच की super Amoled डिस्प्ले मिलती है जो की HDR 10+ सपोर्ट करती है। इसमें आपको 2000 nits peak brightness देखने को मिलती है। और screen to body ratio 85.6 % है जो की शानदार है। इसका पिछला हिस्सा Plastic, Vegan Leather से बना है और ये तीन रंगो में आता है Black, Blue, Orange, Light Green और साथ एम् ip52 की रेटिंग भी मिल जाती है।
RAM और performence
इसमें आपको 6 और 8 GB रैम और 128 GB और 512 GB इंटर्नल स्टोरेज मिलती है। और आपको इसमें LPDDR4X रैम और UFS 2.2 वाली सटॉरगे मिलती है। आप इसमें 2TB तक memory कार्ड का भी इस्तमाल कर सकते है। इसका UI (NOTHING OS) पर चलता है। साथ में ये स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पैर लांच हुआ है।
CMF Phone 1 का अच्छा Camera
CMF Phone 1 में आपको पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जभी आगे की तरफ सिंगल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। पीछे 50 MP f/1.8, Wide Angle (79° field-of-view), Primary Camera with Exmor-RS CMOS Sensor के साथ इसको बनाया गया है। जो की काफी तगड़ी फोटो खींचता है।और दूसरा 2MP का Depth Camera दिया गया है।
आगे की तरफ 16 MP f/2.0, Wide Angle, Primary Camera इस्तेमाल किया गया है जिसका 3.1″ sensor size है जो की काफी अच्छी फोटोज भी खींचता है। इसमें आपको HDR VIDEO और 10x Digital zoom भी देखने को मिल जाता है।
इसकी तगड़ी और धांसू बैटरी
इसमें आपको 5000 mAh की Li-ion बैटरी मिलती है। जिसमे आपको 33watt का फ़ास्ट चार्जर मिलता है जो बैटरी को 20 मिनट में 50% चार्ज कर देता है। इसमें आपको type-c चार्जिंग देखने को मिलती है।

CMF Phone 1 Price in India
CMF Phone 1 भारत में सिर्फ और सिर्फ ₹16280 में लॉच हुआ है जो की इस प्राइस पे इतना तगड़ा स्मार्टफोन मिलना बहुत ही मुश्किल है इसलिए लोग इसे जायदा पसंद कर रहे हैं। इसमें आपको 5G सपोर्ट भी देखने को मिलता है जो 10 5G बैंड्स के साथ आता है।
तो दोस्तों ये था बजट स्मार्टफोन और धांसू परफॉर्मेंस स्मार्टफोन अगर आपको ऐसे ही जानकारियों से जुड़े रहना है जो आप हमारे watsapp चेंनेल को ज्वाइन कर सकते हैं। या नोटिफिकेशन को on कर सकते हैं।