वन नेशन-वन इलेक्शन: BJP MP पीपी चौधरी होंगे JPC के चेयरमैन, जानें कौन-कौन हैं सदस्य “ >.

वन नेशन-वन इलेक्शन: BJP MP पीपी चौधरी होंगे JPC के चेयरमैन, जानें कौन-कौन हैं सदस्य

वन नेशन वन इलेक्शन बिल

वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को लेकर जेपीसी का गठन हुआ है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी सांसद पीपी चौधरी एक देश एक चुनाव की जेपीसी के चेयरमैन होंगे. जेपीसी के लोकसभा से बीजेपी के सदस्य पीपी चौधरी, बांसुरी स्वराज, सीएम रमेश, परशोत्तम रूपाला, अनुराग ठाकुर, भर्तृहरी महताव, अनिल बलूनी, वीडी शर्मा और विष्णु दयाल राम बीजेपी के सदस्य होंगे, जबकि लोकसभा से जेपीसी के कांग्रेस से सदस्य प्रियंका वाड्रा, मनीष तिवारी और सुखदेव भगत होंगे. समाजवादी पार्टी से धर्मेंद्र यादव सदस्य होंगे.

वहीं, इस कमेटी में टीएमसी से कल्याण बनर्जी, टीडीपी से हरीश बालयोगी, एनसीपी (शरद पवार) से सुप्रिया सुले, शिंदे शिवसेना श्रीकांत शिंदे, आरएलडी से चंदन चौहान, जनसेना से बालासौरी सदस्य होंगे. राज्यसभा से कमिटी में 10 सदस्य होंगे.

फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.