वन नेशन वन इलेक्शन: BJP सांसद महताब होंगे JPC के चेयरमैन, आज होगा टीम का ऐलान “ >.

वन नेशन वन इलेक्शन: BJP सांसद महताब होंगे JPC के चेयरमैन, आज होगा टीम का ऐलान

बीजेपी के सांसद भर्तृहरि महताब. (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद भर्तृहरि महताब को वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव वाले दो विधेयकों का परीक्षण करने संबंधी संसद की संयुक्त समिति का अध्यक्ष बनाने पर विचार किया जा रहा है. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी कि आज राज्यसभा के 10 सदस्यों के साथ वन नेशन वन इलेक्शन पर बनने वाली जेपीसी की टीम की घोषणा हो सकती है. वहींओडिशा से बीजेपी सांसद भर्तृहरि हरी महताब को जेपीसी का चेयरमैन नियुक्त किया जा सकता है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीजेपी को इस महत्वपूर्ण समिति का अध्यक्ष पद मिलना तय है, ऐसे में महताब का संसदीय अनुभव उनके पक्ष में जा सकता है. महताब ओडिशा से सात बार के लोकसभा सदस्य हैं और वर्तमान में वित्त मंत्रालय की स्थायी समिति का नेतृत्व कर रहे हैं.

संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य

महताब उन 21 लोकसभा सदस्यों में शामिल हैं जिनके नाम एक साथ लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव कराने के प्रावधान वाले विधेयक का अध्ययन करने वाली संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य के लिए प्रस्तावित हैं. इसमें महताब के साथ अनुराग ठाकुर और पी पी चौधरी समेत बीजेपी के 10 सांसद शामिल हैं.

खबर अपडेट हो रही है…