Festivals Of India: TV9 के मंच पर सिंगर शान का दिखा जलवा, AI के आने से आए बदलाव पर की बात

Festivals Of India: TV9 के मंच पर सिंगर शान का दिखा जलवा, AI के आने से आए बदलाव पर की बात

AI पर क्या बोले शान?

Festivals Of India: टीवी9 भारतवर्ष के फेस्टिवल्स ऑफ इंडिया के मंच पर 1 अक्टूबर की शाम बॉलीवुड सिंगर शान के नाम रही. शान पिछले कई दशक से अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं. सिंगर ने अपने बेहतरीन काम से लोगों का दिल जीता है. उनकी आवाज और उनकी मुस्कुराहट के लोग दीवाने हैं. शान बेहद कम उम्रे से सिंगिंग कर रहे हैं और आज भी उनकी मीठी आवाज लोगों को सुनना बेहद पसंद है.

टीवी9 को दिए इंटरव्यू में शान ने कई मुद्दों पर बात की. अपनी गायकी की शुरुआत से लेकर अपने पॉपुलर गाने तक के बारे में सिंगर ने विस्तार से चर्चा की. वहीं उन्होंने AI के आने से आए बदलाव के बारे में भी अपने विचार सभी के साथ शेयर किए.

AI से आए बदलाव पर शान की राय

दरअसल सिंगर शान से सवाल पूछा गया कि अब पहले जैसे बेहतरीन गाने और लिरिक्स नहीं होते, दूसरा AI आने के बाद अब वह लिरिक्स भी लिख रहा है, ऑटो ट्यून भी वो ही बना रहा है..तो वह इस बदलाव को किस नजरिए से देखते हैं? जवाब देते हुए शान ने कहा, “नहीं AI का दिल भी टूटा होगा…अगर किसी का कहीं भी दिल टूटा होगा तो उसका डाटा AI के पास होगा और उसी हिसाब से वह दुखी गाना लिख देगा.”

नई जनरेशन के साथ चीज़ें बदलती हैं – शान

शान ने अपनी बात को पूरा करते हुए आगे कहा, “लेकिन पॉइंट ये है कि जो कुछ हो चुका है वही डाटा मौजूद होता है. लेकिन अगर आप कुछ अलग और नया करना चाहते हैं तो AI आपकी मदद नहीं कर पाएगा. लेकिन आजकल कहां कोई कुछ नया ढूंढ रहा है. ये सब सिर्फ नई जनरेशन से जुड़ने के बारे में हैं. मेरे गाने इस जनरेशन ने सुने होंगे, लेकिन जो नई जनरेशन आएगी, वो नहीं सुनेगी. नई जनरेशन के लिए क्या नया होता है और क्या फ्रेश होता है, ये तो वही जानते हैं.” सिंगर का मानना है कि वक्त और जनरेशन के साथ चीज़ें बदलती हैं और अब एक बार फिर से मीनिंगफुल गाने आने शुरू हो गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *