गर्लफ्रेंड की सलाह पर शख्स ने कुंभ में बेचे दातुन, इतनी कमाई देखकर आपके होश उड़ जाएंगे! “ > ‧‧ .

Trending Video: कुंभ के तो आपने कई सारे किस्से सुन लिए होंगे और चर्चित चेहरों के वायरल वीडियो से भी आप खूब वाकिफ होंगे. फिर चाहे वो आईआईटीयन बाबा हो या फिर कथित साध्वी हर्षा. इसके अलावा मोनालिसा और चिमटे वाले बाबा ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं.

गर्लफ्रेंड की सलाह पर शख्स ने कुंभ में बेचे दातुन, इतनी कमाई देखकर आपके होश उड़ जाएंगे! “ > ‧‧ .

हालांकि, इस बार जो शख्स कुंभ से वायरल हो रहा है वह एक सामान्य सा लड़का है जो कुंभ के दौरान दातुन बेच रहा है. दातुन बेचते हुए इस शख्स ने अपनी कमाई का खुलासा किया, जिसे जानने के बाद लोगों के होश उड़ गए. शख्स ने दातुन का बिजनेस अपनी गर्लफ्रेंड के कहने पर शुरू किया था. वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

गर्लफ्रेंड ने कराया शख्स को हजारों का फायदा

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स कुंभ में कैमरे के सामने अपनी दातुन बेचकर कमाई बताते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में शख्स ने कहा कि आज मेरा कुंभ में 5वां दिन है और मैं 40 हजार रुपये कमा चुका हूं. इसके बाद उससे पूछा जाता है कि ये सब किसका आइडिया था, तो शख्स जवाब देते हुए अपनी गर्लफ्रेंड का नाम लेता है. वो कहता है कि मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे बताया था कि इस बिजनेस में कोई पैसा नहीं लगाना पड़ता, बस नीम की दातुन तोड़ो और बेचना शुरू कर दो. मैं जितनी भागदौड़ करता हूं मुझे उतना ही पैसा मिलता है.

5 दिन में कमा डाले 40 हजार रुपये!

गौरतलब है कि शख्स ने 5 दिन में ही 40 हजार कमा डाले. कई बार तो शख्स एक दिन में 9 हजार रुपये तक कमा लेता है. वीडियो देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं और लोगों का कहना है कि 45 करोड़ लोग महाकुंभ में पहुंचने वाले हैं, हम भी दातुन लेकर कुंभ की ओर निकल पड़ते हैं. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यूजर्स हुए हैरान

वीडियो को @Prof_Cheems नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख 76 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….चलो कोई तो खुश है अपनी बंदी से. एक और यूजर ने लिखा…भाई ऐसी गर्लफ्रेंड कहां मिलती है, मुझे भी दिला दो यार. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अंडरग्राउंड हो जाना भाई, वरना ताई तुझसे तेरा पैसा ले जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *