ऑफिस से लौटते ही पत्नी ने शुरु कर दी पिटाई, जमकर चलाए लात और घूसे, देखे…. “ >.

ऑफिस से लौटते ही पत्नी ने शुरु कर दी पिटाई, जमकर चलाए लात और घूसे, देखे…. “ >.
Wife started beating as soon as she returned from office, kicked and punched fiercely, watch video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक पत्नी अपने पति के दफ्तर से लौटते ही उस पर जमकर लात और घूसे बरसाने लगती है। इस वीडियो को देख लोग काफी संख्या में तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स जैसे ही अपने ऑफिस से लौटकर आता है और अभी हेलमेट उतारकर रखता ही है तभी उसकी पत्नी दौड़कर आती है और उस पर हमला कर देती है। पति बेचारा चुपचाप मार खा रहा होता है लेकिन मुंह से कुछ नहीं कहता। वहीं, पत्नी है कि अपने पति पर जमकर लात-घूसे चलाए जा रही है। वीडियो में वह अपने पति को गाली भी देते हुए नजर आ रही है।

पत्नी ने पति के ऑफिस से लौटते ही किया अटैक
वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर @crazyclipsonly नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है। वहीं, 17 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि ये शख्स 14 घंटे की शिफ्ट कर के ऑफिस से घर लौटा था और सुबह ऑफिस जाते वक्त घर से कचरा ले जाना भूल गया था। जिससे नराज उसकी पत्नी ने उसके ऑफिस से आते ही उस पर लात-घूसों की बरसात कर दी।

लोगों ने अपने अनुभवों को शेयर किया
वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने भी अपने अनुभव के बारे में बताया। एक यूजर ने कमेंट कर कहा कि यही होता है जब आप बिना अपनी पत्नी से पूछे देर तक शिफ्ट कर के घर लौटें। वहीं, दूसरे ने कहा कि मैंने भी ये सब झेला है लेकिन मैं कुछ बोल नहीं पाया क्योंकि मैं अगर इस बारे में बोलता तो मेरी ही बेइज्जती होती। एक अन्य यूजर ने कहा कि ऐसी महिला के साथ रहना बहुत ही टॉक्सिक है। इनसे जितना जल्दी हो सके दूरी बना लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *