9 मार्च को न्यूजीलैंड के सामने विजेता बनने के होंगे 2 मौके, वनडे में ऐसे धाक जमा सकती है ये टीम “ • ˌ

9 मार्च को न्यूजीलैंड के सामने विजेता बनने के होंगे 2 मौके, वनडे में ऐसे धाक जमा सकती है ये टीम

9 मार्च को 2 बार जीत सकती है न्यूजीलैंड (Photo: PTI)

9 मार्च का दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण है. क्योंकि, इस दिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाने वाला है. इस दिन न्यूजीलैंड के सामने विजेता बनने के एक नहीं, दो मौके होंगे. आप सोच रहे होंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल सिर्फ एक मुकाबला है, फिर ऐसा कैसे संभव हो सकता है? तो जो हम कह रहे हैं, वो संभव होता दिखेगा, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के एक नहीं दो जगहों पर खेलने के चलते. दरअसल, कीवी टीम 9 मार्च को एक नहीं दो जगहों पर वनडे मुकाबला खेलने वाली है.

9 मार्च को NZ के सामने विजेता बनने के 2 मौके

न्यूजीलैंड की मेंस टीम को तो आप टीम इंडिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में तो खेलते देखेंगे ही, इसके अलावा उसी तारीख को न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम भी वनडे सीरीज का आखिरी और डिसाइसिव मुकाबला खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई में होना है. जबकि, श्रीलंका की महिला टीम के साथ वनडे सीरीज का आखिरी मैच 9 मार्च को उसे अपने घर में ही खेलना है.

न्यूजीलैंड के सामने विजेता बनने का पहला मौका

श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है. ये दौरा 3 वनडे और इतने ही T20 सीरीज को लेकर है. पहले वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच बेनतीजा रहा. वहीं दूसरा वनडे 7 मार्च को खेला जा रहा है. जबकि तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 9 मार्च को होगा. मतलब महिला कीवी टीम के पास 9 मार्च के मैच में विजेता बनने का मौका होगा.

ये भी पढ़ें

न्यूजीलैंड के सामने विजेता बनने का दूसरा मौका

9 मार्च को ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भी है, जो कि न्यूजीलैंड की मेंस टीम के लिए विजेता बनने का मौका होगा. यहां उनकी टक्कर उस टीम इंडिया के साथ है, जिससे आज तक वो कभी ICC इवेंट्स का फाइनल हारे ही नहीं. ये दूसरी बार है जब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे. इससे पहले साल 2000 में दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी की खिताबी जंग में टकराई थीं.

साफ है भले ही एक मेंस टीम है और दूसरी वीमेंस टीम. भले ही एक ICC इवेंट का फाइनल है और दूसरा महज एक वनडे मैच. लेकिन. एक चीज जो कॉमन है, वो है न्यजीलैंड क्रिकेट टीम, जिसके पास 9 मार्च को विजेता बनने के एक नहीं दो मौके होंगे. देखना ये है कि वो दोनों ही मौके भुनाती हैं या सिर्फ एक, या फिर कोई भी नहीं.