
रील देख चकराया लोगों का दिमागImage Credit source: Instagram/@maximum_manthan
धड़ल्ले से वायरल हो रहे इस वीडियो में जो दिख रहा है, उसने इंटरनेट की जनता का दिमाग बुरी तरह से चकरा दिया है. पहली नजर में देखने पर ऐसा लग रहा है, मानो इस युवक का शरीर बीच से दो हिस्सों में कट गया हो, और बंदा अपने ही पैरों को कमर के पास से पकड़कर चल रहा है. एक ऐसा विचित्र दृश्य कि देखने वाले भी कह रहे हैं, यह तो असंभव है.
शुरुआत में हर कोई यही सोच रहा था कि यह वीडियो एडिटिंग या किसी ग्राफिक्स का कमाल है, क्योंकि कोई इंसान ऐसे कैसे चल सकता है? वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि युवक ने अपने धड़ को पैरों से अलग कर दिया है और अपने ही पैर को किसी और के पैर की तरह उठाकर चल रहा है.
लेकिन जैसे ही इस रील में आगे का सीन आता है और इस ऑप्टिकल इल्यूजन से पर्दा उठता है, लोग एकदम से भौचक्के रह जाते हैं. दरअसल, युवक ने अपनी जींस को बेहद सफाई से और दिमाग लगाकर कुछ इस तरह से डिजाइन किया था, जिससे ऐसा भ्रम पैदा हो रहा था. ये भी देखें: Video: बेटी की बातें सुन छलक पड़े पापा के आंसू, 6 करोड़ बार देखा गया ये इमोशनल मोमेंट
वीडियो में आप देखेंगे कि युवक ने अपनी जींस को कमर से एक फीट नीचे कटआउट के साथ तैयार किया था. इससे जब वह अपने असली पैर को आगे बढ़ाकर चलता है, तो यह भ्रम पैदा होता है कि वह अपने ही पैरों को कमर से पकड़कर चल रहा है. ये भी देखें: Video: मां ने दूध से नहलाया, बेटे ने काटा Happy Divorce केक; तलाक का यह ग्रैंड सेलिब्रेशन देखकर रह जाएंगे हैरान!
इस हैरतअंगेज रील को इंस्टाग्राम पर @maximum_manthan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ये सही है गुरु. यह वीडियो इंटरनेट पर हिट हो चुका है. इसे अब तक 78 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और 19 लाख से अधिक लोगों ने इसे पसंद किया है. ये भी देखें: Viral Video: पवन सिंह का गाना सुनते ही नींद से उठा बच्चा, ठुमक-ठुमक कर लगा नाचने; देखें वीडियो