
स्पेन में दिखी दुर्लभ बिल्ली
स्पेन के पहाड़ी इलाकों में बसे जाएन (Jaén) से हाल ही में आई एक खबर ने दुनिया भर के प्रकृति प्रेमियों का ध्यान खींच लिया है. यहां पहली बार एक सफेद इबेरियन लिंक्स (Iberian Lynx) कैमरे में कैद हुआ है. आमतौर पर यह दुर्लभ जंगली बिल्ली सुनहरी या हल्के भूरे रंग की होती है, लेकिन इस बार कैमरे में दिखा नजारा कुछ अलग ही था…एक चमचमाती सफेद लिंक्स, जो किसी कहानी के रहस्यमयी जीव जैसी लग रही थी.
इस अद्भुत पल को स्पेन के मशहूर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर एंजेल हिडाल्गो (Ángel Hidalgo) ने अपने कैमरे में कैद किया. हिडाल्गो ने बताया कि वे सालों से इस प्रजाति की तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हर बार सफलता हाथ नहीं लगी. उन्होंने कहा कि मैंने कई बार कैमरे लगाए, लेकिन कुछ खास नहीं मिला… इस बार किस्मत ने साथ दिया और मैंने अपनी जिंदगी का सबसे अविश्वसनीय नजारा देखा.
कौन है ये जीव?
हिडाल्गो द्वारा रिकॉर्ड किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. कई प्लेटफॉर्म्स पर लोग इस दुर्लभ दृश्य को देखकर हैरान हैं. इबेरियन लिंक्स वैसे भी दुनिया की सबसे दुर्लभ जंगली बिल्लियों में गिना जाता है. दो दशक पहले यह प्रजाति विलुप्ति के कगार पर थी, जब इनकी संख्या 100 से भी कम रह गई थी. लेकिन स्पेन और पुर्तगाल की सरकारों के संरक्षण कार्यक्रमों की वजह से अब इनकी आबादी फिर से बढ़ने लगी है. बावजूद इसके, सफेद रंग का लिंक्स देखना अब तक किसी ने नहीं सोचा था.
विशेषज्ञों का कहना है कि इस लिंक्स का सफेद रंग एक दुर्लभ आनुवंशिक स्थिति ल्यूसिज़्म (Leucism) की वजह से है. इस स्थिति में जानवरों की त्वचा और फर का रंग हल्का पड़ जाता है, लेकिन उनकी आंखों और अन्य अंगों का रंग सामान्य बना रहता है. यानी यह लिंक्स अल्बिनो नहीं है, बल्कि एक पूरी तरह स्वस्थ और सामान्य जीव है, जिसकी फर सिर्फ प्राकृतिक रूप से सफेद हो गई है.
यहां देखिए वीडियो
A photographer in Spain has documented the nations first white Iberian lynx, a rare stunning leucistic specimen. pic.twitter.com/J2OupqKeMk
— Open Source Intel (@Osint613) October 29, 2025
इस वीडियो ने इंटरनेट पर जैसे तूफान ला दिया. खबर लिखे जाने तक केवल @Breaking911 की पोस्ट को ही 44.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका था. इसे 1.9 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और करीब डेढ़ हजार यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. बहुत से लोगों ने इसे प्रकृति का चमत्कार कहा, तो कुछ ने भूमध्यसागर का सफेद भूत नाम दिया.
स्पेन के पर्यावरण विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि इस लिंक्स पर अब करीब से निगरानी रखी जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह स्वस्थ है और अपने प्राकृतिक आवास में सुरक्षित है. उनका मानना है कि यह खोज लिंक्स प्रजाति के संरक्षण अभियानों को और अधिक समर्थन दिलाने में मदद करेगी.




