
Asia Cup 2025 Shubman Gill vs Shaheen Afridi: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान महामुकाबले के दौरान शुभमन गिल और शाहीन अफरीदी के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. भारत किसी भी एंगल से पाकिस्तान के सामने दबाव में नहीं दिखा (IND vs PAK). पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 171 रन टांगे. लेकिन भारत आज कुछ अलग मूड में ही था. भारत के उपकप्तान ने भी इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी. यह मुकाबला उस विवाद के बाद हो रहा था, जब जब हफ्ते पीसीबी ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ हैंडशेक विवाद को लेकर टूर्नामेंट से बहिष्कार की धमकी दी थी. मौका मिलते ही शुभमन गिल ने शाहिद अफरीदी के दामाद शाहीन शाह पर बदला निकाला. उन्होंने आमिर सोहेल और वेंकटेश प्रसाद मोमेंट भी क्रिएट किया.
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के दोनों ओपनर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने बीस्ट मोड अख्तियार कर लिया. शर्मा ने पहली ही गेंद पर शाहीन को छक्का मारकर भारतीय पारी की शुरुआत की, तो तीसरे ओवर की छठी गेंद पर शाहीन अफरीदी को चौका जड़ दिया. इसके बाद गिल ने अपने शॉट की दिशा में हाथ इशारा किया और गेंदबाज की ओर देखते रहे. यह भारत की तूफानी शुरुआत के दौरान हुए कई आक्रामक पलों में से एक था, जब अभिषेक शर्मा और गिल ने शतकीय साझेदारी कर पाकिस्तान के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. इसको देखकर आपको जरूर वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल की याद आएगी, हालांकि उस समय वेंकटेश विजयी होकर निकले थे, लेकिन यहां गिल ने विजयी मुस्कान लहराई.
जा *** बॉल लेकर आ….
दो बार देखने से मन न भरे तो फिर देखिये. शाहिद अफरीदी ने भारत पाकिस्तान हैंडशेक विवाद के बाद काफी बदजुबानी की थी, तो इसका बदला शुभमन गिल ने अपने खेल से लिया है. उन्होंने अफरीदी की बंपर धुनाई की.
Shubman Gill Cook Shaheen Afridipic.twitter.com/PJYhkFXBA3 https://t.co/KpvLbqT5Yy
— Honest Cricket Lover (@Honest_Cric_fan) September 21, 2025
भारतीय खिलाड़ियों की ढिलाई से पाकिस्तान 171 तक पहुंचा
इससे पहले, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन फील्डिंग में भारत का दिन बेहद खराब रहा और चार कैच छोड़े गए. इसमें पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान के भी दो मौके शामिल थे, जिनका फायदा उठाकर उन्होंने अर्धशतक जड़ा. पाकिस्तान ने 20 ओवर में 171/5 का अच्छा स्कोर खड़ा किया. अंतिम ओवरों में फहीम अशरफ ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाए.
राफेल और ब्रम्होस से करारा हमला
भारत ने इसके जवाब में अपने ‘राफेल’ अभिषेक शर्मा को उतारा और उन्होंने जाहिर तौर पर एकदम सटीक हमला किया. शर्मा ने 39 गेंद में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 74 रन की पारी खेली. वहीं ‘ब्रम्होस’ शुभमन गिल ने 28 गेंद में 47 रन बनाकर 10 ओवर में ही भारत का स्कोर 100 के पार कर दिया. टीम इंडिया की जीत यहीं सुनिश्चित हो गई थी. अंत में तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने 18.5 ओवर में 172 रन बनाकर भारत की विजय पताका लहरा दी.
Shubman Gill to Shaheen Shah Afridi “Ball leke aa.” bc after hitting him for boundary 😭😂 pic.twitter.com/iZXZsyhvpA
— LUCIFER 🇲🇫 (@KohliHood) September 21, 2025