भारत में जहाँ “हम दो हमारे दो” की कहावत मशहूर है, और बढ़ती महंगाई में ज़्यादा बच्चे पालना मुश्किल हो रहा है, वहीं अमेरिका से एक ऐसी कहानी सामने आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है। एक महिला के घर बच्चों की पूरी क्रिकेट टीम है – उनके 11 बच्चे हैं!

8 अलग-अलग मर्दों से हैं 11 बच्चे, अब 30 का है टारगेट!
अगर आप 11 बच्चे सुनकर हैरान हैं, तो ज़रा ठहरिए, असली ट्विस्ट अभी बाकी है। महिला के ये 11 बच्चे 8 अलग-अलग मर्दों से हैं! और तो और, महिला अब जल्द ही 19 और बच्चों की प्लानिंग कर रही है ताकि उनके कुल 30 बच्चे हो जाएं। अलग-अलग मर्दों से इतने बच्चे पैदा करने के पीछे महिला ने एक ऐसी वजह बताई है, जिसे सुनकर आप सचमुच लोटपोट हो जाएंगे।
यह कहानी है अमेरिका के टेनेसी राज्य के मेम्फिस में रहने वाली टिकटॉक सेलिब्रिटी फाई की। फाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहाँ उनके 90 हज़ार से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं। 11 बच्चे होने की वजह से उन्हें अक्सर आलोचना का सामना भी करना पड़ता है।
सरकारी भत्ते और मैनेजमेंट पर सफाई
कुछ लोगों ने फाई पर आरोप लगाया कि उन्होंने इतने बच्चे इसलिए पैदा किए ताकि सरकारी भत्ते से मिलने वाली सहायता से उनका घर चल सके। हालांकि, महिला ने लोगों का मुंह बंद करते हुए एक सरकारी कागज़ दिखाया, जिसमें लिखा था कि उन्हें बच्चों की मदद के लिए ‘चाइल्ड सपोर्ट’ के रूप में सरकार से सिर्फ 10 डॉलर प्रति महीना ही मिलता है।
जब यूजर्स ने उनसे पूछा कि वह इतने सारे बच्चों के साथ कैसे मैनेज कर लेती हैं और क्या वे उन्हें परेशान नहीं करते, तो महिला ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उनके सभी बच्चे खुशी से नाच रहे थे, जिससे महिला ये कहना चाहती थी कि उनके बच्चे साथ में खुशी-खुशी रहते हैं।
यह है ‘बैकअप प्लान’: इसलिए अलग-अलग पिताओं से बच्चे!
अब सबसे बड़ा सवाल अभी भी बाकी है: महिला ने इतने सारे बच्चे 8 अलग-अलग मर्दों से क्यों किए हैं? इसका जवाब महिला ने बड़े ही मज़ेदार और तार्किक अंदाज में दिया। उन्होंने कहा कि वह चाहती थी कि उनके बच्चों पर पिता का साया हमेशा बना रहे। इसलिए, यदि उनके 8 पिताओं में से दो-चार इधर-उधर चले भी गए (किसी और महिला के पास या मृत्यु हो गई), तो भी बच्चों के ऊपर बाकी पिताओं का हाथ रहेगा।
महिला ने अपने तर्क को एक उदाहरण देकर भी समझाया: “यदि आपके पास 5 ज़रूरी सामान हैं, और उसमें से 2 कहीं गुम हो जाएं, तो भी आपके पास 3 सामान तो रहते हैं। इससे आपका काम नहीं रुकता है।” तो कुल मिलाकर, महिला ने एक ‘बैकअप प्लान’ के तौर पर इतने मर्दों से इतने बच्चे पैदा किए।
वैसे, महिला ने यह भी कहा कि वह 19 बच्चे और पैदा करेंगी, लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि वह मज़ाक कर रही थीं। यह कहानी वाकई इंसान की सोच और परिवार को लेकर धारणाओं को एक नए नज़रिए से दिखाती है!