OG Box Office: वाह! 1 हफ्ते में 250 करोड़ पार, लेकिन खेल ना हो जाए बेकार, पवन कल्याण की फिल्म के लिए खतरे की घंटी

OG Box Office: वाह! 1 हफ्ते में 250 करोड़ पार, लेकिन खेल ना हो जाए बेकार, पवन कल्याण की फिल्म के लिए खतरे की घंटी

कहां तक पहुंचा ओजी का कलेक्शन?

Pawan Kalyan Film OG Box Office Collection: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा है. पहले रजनीकांत की फिल्म कुली ने झंडे गाड़े. इसके बाद ही पवन कल्याण की फिल्म ओजी ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम ला दिया और कुली से भी शानदार ओपनिंग कर के दिखाई. अब फिल्म का सामना सीधे तौर पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 से होने जा रहा है. फिल्म की फैन फॉलोइंग पहले से ही है और दुनियाभर के लोग इस फिल्म के इंतजार में थे.

इसके अलावा बीच में साइलेंट किलर की तरह धनुष की मूवी इडली कढ़ाई सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है और आते ही इस फिल्म ने भी अपना जलवा दिखाना शुरू कर लिया है. आइये ऐसे में जानते हैं कि मौजूदा समय में ओजी का हाल कैसा है और दुनियाभर में अपने पहले हफ्ते में इस फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है.

भारत में ओजी ने कितने रुपए कमा लिए?

पवन कल्याण की ओजी फिल्म की बात करें तो इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग की थी और ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 80 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इसके बाद से इस फिल्म की कमाई भले ही गिरी है लेकिन कॉन्स्टेंट बनी हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने भारत में पहले हफ्ते में 161.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने बुधवार को ठीक-ठाक कलेक्शन किया है और 6.75 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इस फिल्म को दशहरा की छुट्टी का फायदा मिल सकता है. इसके बाद अपने दूसरे वीकेंड में भी फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है.

कितना रहा ओजी का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

विदेशों में पवन कल्याण की फिल्म ओजी ने भी अच्छा कलेक्शन किया है. इस फिल्म का अब तक का ओवरसीज कलेक्शन 62.70 करोड़ रुपए का हो चुका है. कुली के मुकाबले तो इस फिल्म का कलेक्शन कम है लेकिन इसके बाद भी फिल्म ने विदेशों में डीसेंट कमाई कर ली है. फिल्म का अब तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 256 करोड़ रुपए का हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट भी 250 करोड़ रुपए ही माना जा रहा है. मतलब साफ है कि हफ्तेभर में ही इस फिल्म ने अपना बजट वसूल लिया है. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म अपनी कमाई को कितने सर्पलस तक लेकर जाती है.

किन फिल्मों से है ओजी को खतरा?

फिल्म को फिलहाल किसी हिंदी फिल्म से तो बड़ा खतरा नहीं है. लेकिन कांतारा चैप्टर 1 की रिलीज इस फिल्म का गेम जरूर बिगाड़ सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म ओपनिंग डे पर 40 करोड़ के करीब कमा सकती है. अगर ऐसा होता है तो इसका सीधा असर बाकी रिलीज फिल्मों पर पड़ेगा जिसमें ओजी भी शामिल है. साथ ही अब तो धनुष की हालिया रिलीज फिल्म इडली कढ़ाई भी सिनेमाघरों में लग गई है और पहले दिन ये फिल्म 10 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है. इस लिहाज से देखा जाए तो पवन कल्याण की ओजी के लिए आगे की राह इतनी आसान नहीं होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *