
आज के समय में कोई फॉर्च्यूनर लेकर निकलता है, तो चार लोग खड़े होकर देखने लगते हैं, तो जरा सोचिए अगर आपके सामने कोई शख्स 5 किलो से ज्यादा सोना पहनकर आए, तो आपका पहला प्रतिक्रिया क्या होगा. सुरक्षा को लेकर प्रेम सिंह ने बताया कि सुशासन की सरकार है,

इसलिए खौफ नहीं रहता है. मुख्यमंत्री के द्वारा आरा और पटना के पुलिस को आदेश दिया गया है कि प्रेम सिंह जहां भी जाये उनका और सोने का ध्यान रखा जाय. साथ ही गोल्ड मैन निजी तौर पर भी सुरक्षाकर्मियों को लेकर चलते है. बिहार में गोल्डन मैन के नाम से मशहूर प्रेम सिंह 5 किलो 200 ग्राम सोना हर वक्त पहने रहते हैं. इनके पहने हुए सोने की कीमत 4 करोड़ से भी ज्यादा है. यह देश के दूसरे सबसे ज्यादा सोना पहने वाले व्यक्ति है.

गोल्डन मैन की ठसक ऐसी है कि स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एसपी को इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौपी है. प्रेम सिंह मूल रूप से बिहार के भोजपूर है. पेशे से ठेकेदार और खानदानी जमीनदार है. गोल्डन के इस खास रूप को लेकर जब उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि सोने से बचपन से ही लगाव रहा है. शुरुआत में 50 ग्राम सोना पहने से शुरुआत की थी और आज 5 किलो तक पहुंच गया हूं.