NZ vs SL न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरी बार श्रीलंका को हराया, वनडे सीरीज पर किया कब्जा “ • ˌ

NZ vs SL: न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरी बार श्रीलंका को हराया, वनडे सीरीज पर किया कब्जा

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 113 रन से हराया. (Photo: PTI)

न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को 113 रन से हरा दिया है. इस सीरीज में यह उसकी लगातार दूसरी जीत है. इसके साथ ही उसने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. बारिश के कारण यह मैच 37 ओवर का ही हो सका. कीवी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 142 रन पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और 63 गेंद में 79 रनों की पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

हर डिपार्टमेंट में कमाल

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने एक टीम की तरह प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी या फिर फील्डिंग कीवी टीम ने हर डिपार्टमेंट कमाल किया. पहले बैटिंग करते हुए उसने 31 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था. इसके बाद रचिन रवींद्र ने मार्क चैपमैन के साथ मिलकर 112 रनों की साझेदारी की. रचिन ने 79 रन और चैपमैन ने 63 रन बनाए. हालांकि, इसके बाद कीवी टीम ने लगातार अंतराल पर 3 विकेट गंवा दिए.

फिर डैरिल मिचेल ने 38 रन, ग्लेन फिलिप्स ने 22 रन और कप्तान मिचेल सैंटनर ने 20 रन की पारी से टीम को 255 के एक अच्छे टोटल तक पहुंचाया. बल्लेबाजों के कमाल के बाद गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया. जैकब डफी, मैच हेनरी और विलियम ओरोर्के ने मिलकर श्रीलंकाई टॉप ऑर्डर का शिकार किया और उन्हें घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. श्रीलंका की टीम ने महज 22 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए. वहीं 79 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी.

इसके बाद महज औपचारिकता रह गई थी. हालांकि, कामिंडु मेंडिस ने 64 रन बनाकर थोड़ी कोशिश की लेकिन वो हार को नहीं टाल सके. क्योंकि किसी भी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया और अगले 63 रन बनाने में पूरी टीम ढेर हो गई. ओरोर्के ने सबसे ज्यादा 3 विकेट और डफी ने 2 विकेट चटकाए. वहीं हेनरी, नाथन स्मिथ और सैंटनर ने 1-1 विकेट हासिल किया. कीवी टीम के फील्डरों ने गेंदबाजों का खूब साथ दिया. उन्होंने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कैच पकड़े.

तीक्षणा ने ली हैट्रिक

महीश तीक्षणा ने इस मुकाबल में 8 ओवर फेंके और 44 रन देकर कुल 4 विकेट लिए. इसमें 3 विकेट उन्होंने हैट्रिक के जरिए चटकाए. महीश तीक्षणा की हैट्रिक में फंसने वाले पहले बल्लेबाज न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर रहे, जो 15 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. 34.5 गेंद पर सैंटनर का विकेट लेने के बाद तीक्षणा ने 34.6 गेंद पर नाथन स्मिथ को भी आउट कर दिया. इन दो विकेटों के बाद हैट्रिक के लिए उन्होंने अगले ओवर की पहली ही गेंद पर मैट हेनरी को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली. हालांकि, ये उनकी टीम के ज्यादा काम नहीं आई.