NZ VS PAK पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को धो डाला, हसन नवाज ने तूफानी शतक ठोक दिलाई जीत “ • ˌ

NZ VS PAK: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को धो डाला, हसन नवाज ने तूफानी शतक ठोक दिलाई जीत

हसन नवाज ने पाकिस्तान को जिताया (Dave Rowland/Getty Images)

पाकिस्तान की टीम ने टी20 सीरीज के पहले दो मैच बुरी तरह गंवाए लेकिन तीसरे टी20 में इस टीम ने कमाल खेल दिखाया है. ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हरा दिया. बड़ी बात ये है कि न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 205 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. इसके बावजूद सलमान आगा की टीम ने ये स्कोर बड़ी आसानी से चेज़ कर लिया. पाकिस्तान ने लक्ष्य सिर्फ 16 ओवर में ही हासिल कर लिया. पाकिस्तान की ओर से 22 साल के बल्लेबाज हसन नवाज ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. हसन नवाज ने 44 गेंदों में शतक लगाया. विकेटकीपर मोहम्मद हारिस ने भी 20 गेंदों में ताबड़तोड़ 41 रन बनाए. कप्तान सलमान आगा ने भी 34 गेंदों में नाबाद 51 रनों की जबरदस्त इनिंग खेली.

हसन नवाज का तूफानी शतक

हसन नवाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंदों में नाबाद 105 रन बनाए. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 7 छक्के और 10 चौके लगाए. नवाज का स्ट्राइक रेट 233.33 रहा. हसन नवाज ने अपने करियर के महज तीसरे टी20 मैच में ही शतक लगा दिया. हसन नवाज पाकिस्तान के लिए सबसे तेज़ टी20 शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. दिलचस्प बात ये है कि पिछले दो टी20 मुकाबलों में वो खाता तक नहीं खोल पाए थे. हसन नवाज ने मोहम्मद हासिल के साथ सिर्फ 35 गेंदों में 74 रन जोड़े. पावरप्ले में इस ताबड़तोड़ पार्टनरशिप के दम पर पाकिस्तान की जीत तय हुई. वैसे मोहम्मद हारिस का विकेट गिरने के बाद कप्तान सलमान आगा ने भी 31 गेंदों में 51 रन कूटे. इस खिलाड़ी के बल्ले से भी 6 चौके और 2 छक्के निकले.

पाकिस्तान की रिकॉर्डतोड़ बैटिंग

पाकिस्तान की टीम टी20 में 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य चेज़ करने वाली एशिया की पहली टीम है. पाकिस्तान ने 12.93 के रन रेट के साथ ये स्कोर चेज़ किया जो कि भारतीय टीम भी नहीं कर सकी है. वैसे साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में 13.75 के रनरेट के साथ 200 प्लस का स्कोर चेज़ किया था.

गेंदबाजों ने भी दिखाया दम

पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भी ऑकलैंड टी20 में अपना दम दिखाया. हारिस रऊफ ने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद ने 2 विकेट हासिल किए. अब्बास अफरीदी ने भी 2 विकेट झटके. शादाब खान को एक विकेट मिला. न्यूजीलैंड की ओर से मार्क चैपमैन ने 44 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली.