Microsoft को पछाड़कर Nvidia बनी दुनिया की ‘सबसे वैल्यूएबल’ कंपनी! इस ‘टॉप पोजीशन’ का क्या है ‘सबसे बड़ा’ सीक्रेट, जानकर उड़ जाएंगे होश! • ˌ

Nvidia: सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे वैल्यूऐबल कंपनी बन गई है. आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (AI) में कंपनी की मजबूत होती पकड़ इसकी मार्केट वैल्यू को आगे बढ़ा रही है.

बीते मंगलवार को Nvidia के शेयर में लगभग 3.4 परसेंट का उछाल आया. इससे कंपनी का टोटल मार्केट वैल्यू लगभग 3.45 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया. जबकि Microsoft का मार्केट वैल्यूएशन 3.44 ट्रिलियन डॉलर है.

एनवीडिया की AI चिप्स की बढ़ रही डिमांड

हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब Nvidia मार्केट वैल्यू की रेस में सबको पीछे छोड़ते हुए टॉप पर पहुंचा है. कंपनी ने इससे पहले इस साल 24 जनवरी को भी यह मुकाम हासिल की थी. बहरहाल, कुछ समय के लिए कंपनी पीछे बेशक रही, लेकिन अब AI चिप्स की बढ़ती मांग और आमदनी में हो रही वृद्धि के साथ कंपनी फिर से टॉप पर पहुंच गई है.

हाल ही में 27 अप्रैल को समाप्त पहली तिमाही में एनवीडिया का रेवेन्यू 44.1 बिलियन डॉलर रहा, जो पिछली तिमाही के मुकाबले 12 परसेंट अधिक है और पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 69 परसेंट ज्यादा है. इसके पीछे वजह एआई और डेटा सेंटर में इस्तेमाल किए जाने वाले इसके चिप्स की मजबूत मांग है.

कंपनी के प्लान में और भी कई चीजें शामिल

इस दौरान, ग्लोबल टैरिफ और व्यापार को लेकर सख्त नियमों के बीच भी Nvidia की H20 चिप की डिमांड लगातार बढ़ती रही. कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के दौरान अकेले अपने H20 प्रोडक्ट्स से 4.6 बिलियन डॉलर की कमाई की.

अब एनवीडिया सिर्फ चिप्स ही नहीं बना रही है, बल्कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सपोर्ट करने वाला इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने में भी जुटी हुई है. कंपनी का प्लान अगले चार सालों में 50,000 करोड़ डॉलर तक के एआई सिस्टम बनाने का है. इन सिस्टम में एआई सुपरकंप्यूटर और बड़े डेटा सेंटर शामिल हैं.

AI सुपरकंप्यूटर बनाएगी कंपनी

इस साल अप्रैल में रिपोर्टों में कहा गया था कि Nvidia पहली बार अमेरिका में अपना AI सुपरकंप्यूटर बनाना शुरू करेगी. कंपनी ने एरिजोना में अपने एडवांस ब्लैकवेल चिप्स के प्रोडक्शन के लिए निवेश किया है. यह टेक्सास में AI सुपरकंप्यूटर फेसिलिटी भी बना रही है, जिसकी मैन्युफैक्चरिंग एरिया एक मिलियन स्क्वॉयर फीट से अधिक है. Nvidia ने अपने टेक्सास प्लांट के लिए Foxconn के साथ पार्टनरशिप भी की है.