अब कॉल करने पर अमिताभ बच्चन की साइबर क्राइम वाली कॉलर ट्यून नहीं सुनाई देगी, जानें वजह

अब कॉल करने पर अमिताभ बच्चन की साइबर क्राइम वाली कॉलर ट्यून नहीं सुनाई देगी, जानें वजह

न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: बीते कुछ हफ्तों से आप जब भी किसी को कॉल करते होंगे तो अमिताभ बच्चन की आवाज में साइबर अपराध से जुड़े चेतावनी भरे मैसेज सुनते थे. यह कॉलर ट्यून किसी को कॉल करने वक्त सुनाई देती थी और रिंगटोन की जगह एक रेकॉर्डेड मैसेज बजता था. अब से यह कॉलर ट्यून बंद कर दी गई हैं. सरकार ने इसे हटाने का फैसला लिया है, जिससे अब आपको यह मैसेज नहीं सुनाई देगा.

कॉलर ट्यून क्यों हटाई जा रही ?

यह कॉलर ट्यून सरकार ने जागरूकता अभियान के तहत चलाया था जो साइबर ठगी से लोगों को सतर्क कर रहा था. अब यह अभियान जब पूरा हो चूका है, तो सरकार ने इसे हटाने का फैसला कर लिया हैं. इस कॉलर ट्यून का मुख्या उद्देश्य लोगों को ऑपरेशन फ्रॉड के खतरों से सावधान करना था, लेकिन इसकी जरुरत अब नहीं समझी गई. इसीलिए अब आपको यह कॉलर ट्यून कॉल के दौरान सुनाई नहीं देगी.

अमिताभ बच्चन हुए ट्रोल दी प्रतिक्रिया  

बीते कुछ दिनों में सोशल मीडिया के जरिए इस कॉलर ट्यून को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई थी. उनका यह कहना था कि इमरजेंसी में कॉल लगाने पर यह रेकॉर्डेड मैसेज समय बर्बाद करता है, इस वजह से कुछ लोगों ने तो अमिताभ बच्चन को ही ट्रोल कर दिया. इस पर अमिताभ बच्चन ने प्रतिक्रिया दी कि यह सरकार का मैसेज है, हमें जो कहा गया, हमनें बस वहीं किया. इसके बावजूद भी जागरूकता का यह काम लंबे समय तक चला था.