अब बिना नंबरˈ सेव किए करें WhatsApp कॉल! जानिए ये आसान ट्रिक जो बहुत कम लोगों को पता है

अब बिना नंबरˈ सेव किए करें WhatsApp कॉल! जानिए ये आसान ट्रिक जो बहुत कम लोगों को पता है

अक्सर हमें कूरियर बॉय, इलेक्ट्रिशियन या किसी सर्विस प्रोवाइडर से जल्दी संपर्क करना होता है, लेकिन WhatsApp पर कॉल करने के लिए पहले नंबर सेव करना पड़ता है। इससे न केवल समय निकल जाता है बल्कि फोनबुक भी अनचाहे नंबरों से भर जाती है। अब इस समस्या का समाधान है एक आसान और ऑफिशियल ट्रिक, जिससे आप बिना नंबर सेव किए सीधे WhatsApp कॉल कर सकते हैं।

कैसे करें बिना नंबर सेव किए WhatsApp कॉल?

WhatsApp का एक छुपा हुआ फीचर है जिसे “Click to Chat” कहा जाता है। इसकी मदद से आप सीधे नंबर डालकर WhatsApp पर चैट या कॉल शुरू कर सकते हैं। इसके लिए बस ये स्टेप्स फॉलो करें:

  1. अपने मोबाइल ब्राउज़र (जैसे Chrome या Safari) को खोलें।
  2. URL बार में टाइप करें: https://wa.me/91XXXXXXXXXX
    • यहाँ 91 भारत का कंट्री कोड है।
    • XXXXXXXXXX की जगह उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर डालें जिससे आप संपर्क करना चाहते हैं।
  3. Enter दबाते ही एक WhatsApp पेज खुलेगा, जहाँ आपको “Continue to Chat” का ऑप्शन मिलेगा।
  4. इस पर क्लिक करें, WhatsApp खुल जाएगा और आप बिना नंबर सेव किए उस व्यक्ति को कॉल या मैसेज कर सकते हैं।

इस ट्रिक के फायदे

  • फोन की कंटैक्ट लिस्ट में अनावश्यक नंबर नहीं जुड़ेंगे।
  • तुरंत जरूरी लोगों से संपर्क हो सकेगा।
  • बिजनेस और प्रोफेशनल कामों के लिए बेहद उपयोगी।
  • 100% सुरक्षित और WhatsApp के खुद के फीचर पर आधारित।

ध्यान में रखने योग्य बातें

  • यह ट्रिक तभी काम करेगी जब सामने वाला व्यक्ति WhatsApp यूज़र हो।
  • सही कंट्री कोड और मोबाइल नंबर डालना जरूरी है।
  • यह फीचर ब्राउज़र के ज़रिए ही काम करता है, WhatsApp ऐप में नहीं।

यदि आप स्मार्टफोन यूज़र हैं और रोज़ WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, तो यह ट्रिक आपके लिए बेहद काम की है। अब छोटे-छोटे कामों के लिए नंबर सेव करने की जरूरत नहीं, बस ऊपर दिए गए लिंक के जरिए सीधे WhatsApp कॉल या चैट शुरू करें। यह तरीका आपकी सुविधा को बढ़ाएगा और आपके फोन को अनावश्यक नंबरों से भरे बिना रखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *