अब इज्जत करुंगाकुलदीप यादव से मांगी गई माफी, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हुआ गजब ‘खेल’ “ • ˌ

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. दुबई में जारी इस खिताबी मुकाबले के दौरान एक गजब का वाकया हुआ है. दरअसल, टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव से माफी मांगी गई है. उनके नाम एक माफीनामा भी जारी किया गया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया? किसने और क्यों उनसे माफी मांगी? दरअसल, ये काम किया है न्यूजीलैंड टीम के एक समर्थक ने. सोशल मीडिया पर उसने अहम मुकाबलों में कुलदीप के प्रदर्शन पर संदेह करने के लिए माफी मांगी है.

जारी किया माफीनामा

दरअसल, तनिष्क नाम के एक्स यूजर ने माफीनामा जारी किया है. उसके प्रोफाइल के मुताबिक वो कीवी टीम का समर्थक है. उसने लिखा, ‘आज से पहले संदेह करने के लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं. मैंने सवाल उठाए थे कि क्या आप इतने महत्वपूर्ण मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन आपने आज मुझे पूरी तरह से गलत साबित कर दिया है. अब मुझे एहसास हुआ है कि मुझे आपकी क्षमताओं पर पहले कभी संदेह नहीं करना चाहिए था.’

न्यूजीलैंड के इस फैन ने अपने माफीनामे में खुद को पागल भी कहा है. उसके मुताबिक वो मीडिया की वजह से कुलदीप यादव पर संदेह करने लगा था. उसका कहना है कि उसे कुलदीप से जलन थी और उसके एजेंडे ने उसे अंधा कर दिया था. अब वो आगे से ऐसा नहीं करेगा. उसने कहा, ‘मैं अब से कुलदीप यादव की इज्जत करुंगा और कभी भी उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करुंगा.’

फाइनल में कुलदीप का जलवा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले ICC के नॉकआउट मुकाबलों में कुलदीप यादव का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है. उन्होंने पिछले 5 नॉकआउट मैचों में सिर्फ 4 विकेट लिए थे. उनके खराब प्रदर्शन का असर टीम पर भी पड़ा. लेकिन इस बार उन्होंने पिछली सभी पुरानी बातों को भुलाते हुए जबरदस्त गेंदबाजी की. कुलदीप ने अपने स्पेल के पहले दो ओवर में ही न्यूजीलैंड को दो बड़े झटके दे दिए.

कुलदीप ने पहले खतरनाक दिख रहे रचिन रवींद्र को बोल्ड करके पवेलियन भेजा. फिर अपने अगले ओवर में केन विलियमसन का अहम विकेट चटकाया इसका नतीजा रहा कि टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले रचिन 37 रन और विलियमसन 11 रन बनाकर चलते बने. वहीं भारतीय टीम ने मुकाबले में वापसी की और कीवी टीम दबाव में आ गई.