अब ChatGPT नहीं देगा आपको इन मुद्दों पर सलाह, इस वजह से कंपनी ने बदला नियम!

अब ChatGPT नहीं देगा आपको इन मुद्दों पर सलाह, इस वजह से कंपनी ने बदला नियम!

ChatgptImage Credit source: Cheng Xin/Getty Images

कानूनी मदद, वित्तीय जानकारी या फिर सेहत से जुड़ी कोई सलाह हो, लोग हर सवाल के जवाब के लिए AI का सहारा लेने लगे हैं. इस वजह से कई बार नुकसान तक उठाने की नौबत आ जाती है, OpenAI अब ChatGPT के इस्तेमाल के तरीके को बदलने वाला है, कंपनी ने इस बात की घोषणा की है कि अब ये पॉपुलर एआई चैटबॉट लोगों को चिकित्सा (मेडिकल), कानूनी (लीगल) या वित्तीय सलाह नहीं देगा.

29 अक्टूबर से ChatGPT ने इलाज, कानूनी मुद्दों और पैसों के बारे में सलाह देना बंद कर दिया है. न्यूज18 ने बताया कि NEXTA की रिपोर्ट के अनुसार, यह बॉट अब आधिकारिक तौर पर एक एजुकेशनल टूलहै, न कि एक सलाहकार और नई शर्तें इसे स्पष्ट रूप से दर्शाती हैं. नए नियमों के तहत, अब चैटजीपीटी न ही आप लोगों को दवा का नाम या खुराक का सुझाव देगा, न ही कानूनी रणनीति बनाने में मदद करेगा और न ही निवेश संबंधी खरीद और बिक्री की सलाह देगा.

NEXTA रिपोर्ट के मुताबिक, चैटबॉट अब सामान्य सिद्धांतों की व्याख्या करने और यूजर्स को व्यक्तिगत मार्गदर्शन के लिए पेशेवरों जैसे डॉक्टर, वकील या वित्तीय सलाहकार से परामर्श करने की सलाह देने तक सीमित है. यह बदलाव उन घटनाओं के बाद आया है जब यूजर्स को चैटजीपीटी की सलाह पर भरोसा करने के बाद नुकसान उठाना पड़ा.

ChatGPT की सलाह की वजह से इस शख्स को उठाना पड़ा था नुकसान

अगस्त में हुए ऐसे ही एक मामले में, चैटजीपीटी से मिली जानकारी के आधार पर टेबल सॉल्ट की जगह सोडियम ब्रोमाइड लेने के बाद एक 60 वर्षीय व्यक्ति को तीन हफ्ते के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन की एक रिपोर्ट के अनुसार, उस व्यक्ति को जिसे पहले कोई मानसिक समस्या नहीं थी, भर्ती होने के 24 घंटों के भीतर ही paranoia और hallucinations का अनुभव होने लगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *