
पानीपत: हरियाणा के पानीपत से भाजपा के वरिष्ठ नेता नीतिसेन भाटिया के मॉडल टाउन स्थित घर पर गुरुवार को ईडी ने छापा मारा. यह जांच आधी रात के बाद पूरी हुई. करीब 18 घंटे तक ईडी की टीम भाटिया के घर से एक सीलबंद बॉक्स और एक थैला साथ ले गई. घर से क्या बरामद हुआ, इस बारे में टीम ने कोई जानकारी नहीं दी. पूर्व सांसद संजय भाटिया ने बताया कि यह रूटीन जांच थी और परिवार को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई. इस दौरान पैसे गिनने वाली मशीन भी अफसर साथ ले गए थे.
सूत्रों का दावा है कि यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में कोडीन बेस सिरप बेचने के मामले में पहले गिरफ्तार किए गए नीतिसेन के बड़े बेटे नीरज भाटिया और अवैध संपत्ति खरीद के मामले से जुड़ी हुई है. इस जमीन के बारे में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर उपायुक्त से भी रिपोर्ट मांगी गई है.
नीतिसेन भाटिया 1995 से 2001 के समय में क्षेत्रीय संगठन मंत्री थे और भाजपा के जिला अध्यक्ष भी रहे हैं. नीतिसेन भाटिया के दूसरे बेटे नीरज भाटिया पानीपत नगर निगम में मेयर पद के प्रबल दावेदारों में से एक बताए जा रहे हैं. नीतिसेन पूर्व सांसद संजय भाटिया के रिश्ते में मौसा लगते हैं. जम्मू-कश्मीर एनसीबी ने पिछले साल कोडीन सिरप का मामला पकड़ा था. टीम ने 33.980 किलोग्राम कोडीन आधारित कफ सिरप, अल्प्रोजोलैम की 900 गोली, ट्रामेट्रोल के 56 कैप्सूल, लॉराजेपम की 210 गोली, क्लोबजम की 570 गोली और करीब 15 लाख रुपये नकद पकड़ा था.
इस मामले में नीतिसेन भाटिया के बेटे नीरज भाटिया को गिरफ्तार किया गया था. वे हिमाचल प्रेदश के सिरमौर जिले में ड्रग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष थे. जांच में सामने आया कि कोडीन सिरप पांवटा साहिब स्थित भाटिया की ही फर्म से बेची गई थी. मनी लांड्रिंग का मामला होने की बात सामने आने के बाद ईडी ने मामले की जांच शुरू की थी. साथ ही ईडी ने सिरमौर उपायुक्त को सात दिसंबर 2024 को पत्र लिखा था, जिसमें कंपनी और इससे जुड़े लोगों की संपत्ति का विवरण मांगा गया था. वहीं, अलमारी में लगे ताले को खोलने के लिए भी ईडी ने एक ताले की चाबी बनाने वाले कारीगर को बुलाया था, जिसने ताला खोला और ईडी ने अलमारी में रखे कागजात भी चेक किए.