
Weird Disease Name And Symptoms: कभी-कभी इंसान के व्यवहार में अचानक बदलाव आ जाता है और वह अजीबोगरीब हरकतें करने लगता है, यह कई बार लोगों को फनी लगता है लेकिन इसके पीछे कोई न कोई गंभीर बीमारियां छिपी होती है. हाल ही में एक बीमारी का नाम ‘डिंगा-डिंगा’ तेजी से वायरल हो रहा है, जो अफ्रिकी देश युगांडा के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. करीब 300 से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हैं.
डिंगा-डिंगा के अगर लक्षण की बात करें तो इसमें इंसान को बुखार और कंपकंपी होती है. इसमें चलता-फिरता इंसान तेजी से कांपने लगता है, जो दिखने में लगता है कि वह नाच रहा है. यही इसका सबसे खतरनाक लक्षण है. सिर्फ डिंगा-डिंगा ही नहीं, इससे पहले भी कई बीमारियां ऐसी आ चुकी हैं, जिनके बड़े अजीब लक्षण होते हैं. आइए जानते हैं यहां…
कॉटर्ड्स डिलूजन (Cotard’s Delusion)
इस बीमारी में व्यक्ति को लगता है कि वह मर चुका है या उसके शरीर के कुछ हिस्से अब मौजूद नहीं हैं. इसे “वॉकिंग कॉर्प्स सिंड्रोम” भी कहा जाता है. इस मानसिक स्थिति में इंसान अपने व्यवहार और बातचीत में काफी अजीब हो सकता है. इस दुर्लभ बीमारी का उपचार साइकोथेरेपी और मेडिकेशन के माध्यम से किया जाता है.
अल्जाइमर और डिमेंशिया
बुजुर्गों में अल्जाइमर और डिमेंशिया जैसी बीमारियां सामान्य होती हैं, लेकिन इनके लक्षण कभी-कभी काफी अजीब हो सकते हैं. व्यक्ति बार-बार भूलने लगता है, बातचीत में अजीब हरकतें करता है, और काल्पनिक बातों पर विश्वास करने लगता है. इसके लिए नियमित उपचार और देखभाल की आवश्यकता होती है.
क्लिनिकल ल्यूनैसी (Clinical Lycanthropy)
यह एक दुर्लभ मानसिक बीमारी है, जिसमें व्यक्ति को लगता है कि वह किसी जानवर, जैसे भेड़िया या अन्य प्राणी में बदल रहा है. इस बीमारी के कारण व्यक्ति अपनी हरकतों और व्यवहार में जानवरों की नकल करने लगता है. इसे आमतौर पर मेंटल डिसऑर्डर एक्सपर्ट के जरिए कंट्रोल किया जाता है.
कन्वर्जन डिसऑर्डर (Conversion Disorder)
इस स्थिति में मानसिक तनाव व्यक्ति के शारीरिक लक्षणों के रूप में प्रकट होता है. व्यक्ति अचानक से चलना, बोलना या किसी अंग का उपयोग करना बंद कर सकता है. यह असामान्य हरकतें तब होती हैं जब दिमाग में अत्यधिक भावनात्मक तनाव होता है.
इन बीमारियों के नाम और लक्षण भले ही आपको चौंका दें, लेकिन यह जानना जरूरी है कि सही समय पर ट्रीटमेंट और देखभाल से इन स्थितियों को नियंत्रित किया जा सकता है. अगर किसी व्यक्ति में ऐसे लक्षण दिखें, तो उसे नजरअंदाज करने के बजाय विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए.
Tags: Global disease, Health, Health benefit
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 12:04 IST