देशभर में आए दिन कोई न कोई चुनावी सभा होती ही रहती है. इन सभाओं में कई लोग शामिल होते हैं. लाखों की भीड़ हर राजनीतिक दल को परेशान करती है. हालांकि अब इन सभाओं में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर एक्टर और सांसद कमल हासन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि रैलियों में उमड़ने वाली भीड़ की एक सच्चाई यह भी है ये सभी लोग आपको वोट नहीं देंगे.
मक्कल निधि मय्यम के संस्थापक नेता कमल हासन ने कहा है कि रैली में भीड़ जुटने का मतलब ये नहीं है कि वे आपको वोट देंगे. यह नियम सभी पर लागू होता है. चाहे अभिनेता से नेता बने विजय हों या फिर वोदित तमिलगा वेत्री कजगम के प्रमुख हों.
रैलियों की भीड़ पर क्या बोले कमल हासन?
सोशल मीडिया पर पिछले दिनों अभिनेता से नेता बने विजय की रैली की भीड़ का वीडियो जमकर वायरल हो रहा था. इस रैली लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए थे. कई लोगों का ऐसा कहना था कि इस रैली से आने वाले चुनाव में सरकार को चुनौती मिल सकती है. तो वहीं अन्य राजनीतिक दलों की तरफ से कहा गया था कि यह केवल एक खोखली सभा है. इससे कुछ नहीं होने वाला है.
कमल हासन ने कहा कि यह मुमकिन नहीं है कि आपकी रैली या सभा में शामिल लोग आपको वोट देंगे. सभी लोग तो बिल्कुल भी वोट नहीं देंगे. ये बात अकेले मेरे ऊपर लागू नहीं होती है. ये देश के हर नेता और हर राजनीतिक दल पर लागू होती है. यह बात टीवीके प्रमुख विजय पर भी लागू होती है.
कमल हासन की विजय को सलाह
अभिनेता से राजनेता बने विजय को कमल हासन ने सलाह दी है. उन्होंने कहा कि सही रास्ते पर चलें, हिम्मत से आगे बढ़ें और लोगों का भला करें और यही मेरी सभी नेताओं से अपील है. ये विजय से भी अपील है.
भीड़ के आरोपों के बाद क्या बोले थे विजय?
विजय की रैली में उमड़ी भीड़ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इनको लेकर ऐसा कहा गया कि आने वाले समय में ये भीड़ सरकार के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है. वहीं कई लोगों ने इस भीड़ को खोखली सभा कहा था. इस दूसरी सभा में विजय ने आम जनता से ही कहा कि लोगों को लगता है कि आप लोग वोट नहीं देंगे. इस पर वहां मौजूद भीड़ विजय-विजय के नारे लगाने लगी. विजय ने कहा कि टीवीके का उद्देश्य एक “सच्चे लोकतंत्र, जिसमें विवेक हो” की स्थापना करना है.